Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Nov-2019

 नर्मदा न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा 2000 साधुओं की फौजी लेकर नर्मदा नदी को रेत माफियाओं से बचाने के लिए बुधनी क्षेत्र में नर्मदा नदी के घाटों पर डालेंगे डेरा गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले एवं विधानसभा क्षेत्र बुधनी में नर्मदा नदी से लगातार हो रहा है अवैध रेत खनन ओर रोज 500 डम्फर एवं 400 ट्रक्टर ट्राली से नर्मदा नदी से रेत चोरी कर  निकल रहे है  रेत माफिया ओर इंदौर भोपाल शाजापुर शुजालपुर सहित अन्य जगह विना रायल्टी की रेत महंगे दामों में बेच रहे है   आवेद रेत के खनन एवं खनिज एवं पुलिस विभाग के संरक्षण में फल फूल रहे रेत माफिया कर रहे नर्मदा नदी का चीर हरण उसको रोकने के लिए मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नर्मदा नियस एवं पर्यावरण संरक्षण के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा अपने 2से 3 हजार साधुओं की फौज  इखट्टे करेगे कम्प्यूटर बाबा आज 3 बजे तक पूरे प्रदेश से आएंगे साधू महात्मा सलकनपुर बिजासन देवी धाम मंदिर में इकट्ठा कर जहां-जहां नर्मदा नदी में पोकलेन मशीनों से एवं डंपर से अवैध खनन एवं परिवहन हो रहा है उनको पकड़ कर कार्रवाई करेंगे एवं नर्मदा नदी को रेत माफियाओं के खौफ से बचाएं