Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Nov-2019

1 हनी ट्रैप मामले में लगातार लीक हो रहा है वीडियो को लेकर मामले में आरोपी स्वेता विजय जैन और मोनिका यादव ने इंदौर जिला व सत्र न्यायालय में एक अर्जी दायर की है और मांग की है कि वीडियो और ऑडियो लीक होने से तत्काल रोका जाए. 2 मध्यप्रदेश में भोपाल और छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत सभी मेडिकल एम्स की पढ़ाई और इलाज दोनों में महंगे हो सकते हैं. केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट को पत्र लिखकर एम्स में मेडिकल पढ़ाई की जांच और इलाज की दरों की समीक्षा करने को कहा है. 3 भोपाल में पिता के गुस्से और घर में रोज की कलह से परेशान 16 साल की बेटी ने जिला विधिक प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कर मदद मांगी है. बेटी ने शुक्रवार को स्कूल से सीधे प्राधिकरण पहुंचकर यहां सचिव व एक्टिंग जज से शिकायत कर अपनी पीड़ा बताई और कहा कि मैं कलह के कारण डिप्रेशन में जा रही हूं. 4 मध्य प्रदेश को लगातार बीते कई सालों से कृषि कर्मण अवार्ड मिल रहा है। लेकिन अब ऐसे अफसरों की शामत आने वाली है जिन्होंने इस अवार्ड के लिए फर्जी आंकड़े पेश किए हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि अवार्ड के लिए फर्जी आंकड़े जुटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं उन्होंने पूर्व सरकार पर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप भी लगाया है। 5 मध्य प्रदेश में पूर्व की शिवराज सरकार ने विकायकार्यों के लिए जमकर कर्ज उठाया। लेकिन उसकी जमीनी हकीकीत जानने के लिए अब वर्तमान में कमलनाथ सरकार ने पूर्व सरकार द्वारा लिए गए कर्ज और किए गए खर्च का ब्यौरा मांगा है। इस संबंध में वित्त विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों से पिछले दस वर्षों में लिए गए कर्जों का हिसाब-किताब मांगा है 6 प्रदेश की कमलनाथ सरकार किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण जल्द शुरू करने जा रही है, जिसमे 12 लाख किसानों का कर्जा माफ किया जाएगाद्य कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दीद्य सरकार के एक साल पूरे होने पर सभी मंत्री अपने विभाग के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रख रहे हैंद्य मंत्री सचिन यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभाग के कामकाज गिनायेद्य 7 मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में डिप्टी रेंजर और एक वन कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गए द्य लकड़ी से भरे एक वाहन को छोड़ने के एवज में यह रिश्वत ली जा रही थीद्य जिसकी शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर तक पहुंची थीद्य जिसके बाद शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए डिप्टी रेंजर और वन कर्मचारी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लियाद्य 8 72 वें आलमी आलमी तबलीगी इज्तिमा का आगाज नमाजे फजर मौलाना अलीकदर के बयानों के साथ हो गया है। उन्होंने बयान करते हुए कहा की अल्लाह तआला ने हमे बोहोत ही मुख्तसर (थोड़ी)सी जिनदीगी के लिये दुनिया मे भेजा है। दुनिया में रहकर हमे आखिरत की फि़ कर करना है। अल्लाह ताअला ने हमे ईमान वाला बनाया इस्का जितना शुक्र अदा किया जाए कम है।