मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश में विगत दिनों हुई अति-वृष्टि से हुए नुकसान के लिए केन्द्र सरकार द्वारा एक हजार करोड़ रुपए की राहत राशि दिए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शेष 5621.28 करोड़ की राशि भी अविलम्ब जारी की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 55 लाख किसानों की 60 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे तत्काल शेष राहत राशि जारी करें, जिससे किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। श्री नाथ ने कहा कि अन्य राज्यों के समान ही केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश की जनता के प्रति भी उदारता दिखाए। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि दमोह से क़रीब दो वर्ष पूर्व गुमशुदा बारेलाल आदिवासी के संबंध में परिजनो द्वारा उसके पाकिस्तान जेल में बंद होने की आशंका व्यक्त किये जाने पर हम विदेश मंत्रालय से संपर्क उसकी पुष्टि करवायेंगे। श्री नाथ ने कहा कि पुष्टि होने पर उसे वापस भारत लाने का पूरा प्रयास करेंगे साथ ही पुष्टि होने पर परिजन यदि पाकिस्तान मिलने जाना चाहेंगे तो उनके पासपोर्ट से लेकर सारे प्रबंध करने के निर्देश प्रशासन को दिए है । राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द के साथ नई दिल्ली में गवर्नर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए विभिन्न राज्यों के राज्यपालों ने ग्रुप फोटो निकलवाई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन भी उपस्थित रहे। केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश को अधोसंरचना और कृषि विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में पुरस्कृत किया है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण श्री प्रकाश जावड़ेकर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। किसान-कल्याण और कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता अन्नदाता किसान की समृद्धि है। राज्य सरकार ने अपने वचन पत्र के अनुसार जय किसान फसल ऋण माफी योजना लागू कर किसानों को ऋणमुक्त करने का अभियान चलाया है। पहले चरण में 20 लाख 22 हजार 731 पात्र किसानों के 7154 करोड़ 36 लाख रूपये के ऋण माफ किये गये हैं। दूसरे चरण, जो शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है, में 12 लाख 2 हजार 78 ऋण खाताधारक किसानों के ऋण माफ किये जाएंगे। जल संसाधन एवं मंदसौर के प्रभारी मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने मंदसौर के सर्किट हाउस में आमजन से चर्चा की। इस अवसर पर लोगों ने मंत्री श्री कराड़ा को आवेदन दिए। मंत्री श्री कराड़ा ने प्राप्त आवेदनों की जांच कर तत्काल अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिया। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी नरहरि ने सागर में चल रहे स्मार्ट सिटी के विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। श्री नरहरि ने यहां प्रोजेक्टस् की जानकारी लेते हुए समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।