Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Nov-2019

कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को एक साल होने के बाद अब कमलनाथ सरकार केमंत्री अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे है। शुक्रवार को कृषि मंत्रीसचिन यादव ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता में मेहनतकश अन्नदाता किसान ही है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश कांगे्रस सरकार ने 5 मार्च, 2019 को ‘जय किसान समृद्धि योजना’ लागू की गई, जिसके तहत रबी सीजन 2019-20 के लिए कृषि उपज मंडी एवं ई-उर्पाजन केंद्र के माध्यम से किसान द्वारा विक्रय किये गये गेहूं पर 160 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया। इस योजना के तहत 92.67 लाख मैट्रिक टन गेहूं विक्रय करने वाले लगभग 11.79 लाख किसान 1463.42 करोड़ रूपये से लाभांवित होंगे। हमने किसानांे को वचन दिया था कि किसानों का दो लाख रूपये तक का कर्ज माफ किया जायेगा।और ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के अंतर्गत 2022731 किसानों के ऋण खातों का 7154.36 करोड़ रूपये का पहले चरण का कर्ज माफ किया तथा दूसरे चरण की ऋण माफी में 1202078 ऋण खाताधारक किसानों को लिया जा रहा है।