Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Nov-2019

1 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनको भावुक होकर याद किया. इंदिरा जी कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा मानती थी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि श्आपके लिए क्या लिखूं मां, बस तुम्हें नमन करता हूं...देखकर हाल वतन का तुम्हें याद करता हूं.श् 2 वन मंत्री उमंग सिंघार और अपर मुख्य सचिव एपी श्रीवास्तव के बीच विवाद और गहरा गया है. ताजा मामला तीन वरिष्ठ वन अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर तबादला बोर्ड की बैठक से जुड़ा है. मंत्री ने तबादला बोर्ड की फाइल रोक ली है, जबकि सामान्य प्रशासन विभाग के अफसरों का कहना है कि यह बोर्ड स्वतंत्र बॉडी होती है. अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेते हैं. मंत्री को अधिकार है कि वह बोर्ड का निर्णय माने अथवा उसे बदल दे. 3 बरकतउल्ला विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के ज्यादातर सरकारी विश्वविद्यालयों में हर स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने 200 की बजाय 500 रुपए के हिसाब से दैनिक भत्ता देने का वादा किया था लेकिन आलम यह है कि अभी भी 200 रुपए के हिसाब से भत्ता मिल रहा है. इस बारे में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति का कहना है कि प्रस्ताव दिखवाना पड़ेगा कि किस स्थिति में है. वहीं उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का कहना है कि मेरे पास आदेश नहीं है. 4 परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि हर 3 माह में प्रदेश भर के कॉलेजों में शिविर लगाए जाएंगे, यहां पर लर्निंग लाइसेंस के साथ स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे. उन्होंने नूतन गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को लाइसेंस बांटते हुए यह भी कहा कि छात्राओं की माताओं को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा. 5 गांधी सागर बांध को लेकर जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा द्वारा दिए गए बयान पर सवाल उठ रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि परमाणु बिजली घर ऊंचाई पर स्थित है इसलिए किसी तरह का खतरा नहीं है, रेडिएशन से बचाव के लिए भी हर तरह के संसाधन हैं. बाद में कराड़ा ने कहा कि यदि परमाणु संयंत्र सुरक्षित है तो अच्छी बात है. 6 भोपाल के आरकेडीएफ कॉलेज में अवैधानिक तरीके से एडमिशन देने के मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, तत्कालीन शिक्षा मंत्री राजा पटेरिया और कॉलेज के संचालक डॉ सुनील कपूर के खिलाफ भोपाल की विशेष अदालत में खात्मा रिपोर्ट पेश करने को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. इस बारे में हाईकोर्ट ने ईओडब्ल्यू से जवाब तलब किया है. मामले पर अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी. 7 मध्यप्रदेश के खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का सफाई अभियान जारी है. मंगलवार को उन्होंने शिवपुरी में एक नाला चौक देखा तो सफाई करने के लिए खुद उतर पड़े. वहीं कृषि विस्तार अधिकारी के कार्यालय में टॉयलेट गंदा मिलने पर उन्होंने टॉयलेट की सफाई की. इस दौरान अनुपस्थित रहे एसडीओ आर.के. पचौरी को निलंबित कर दिया गया. 8 कांग्रेस सरकार ने पिछली भाजपा सरकार के समय तालाब और कुओं के निर्माण में हुए घोटालों की जांच की तैयारी कर ली है. इस बारे में आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का कहना है कि भाजपा शासन के दौरान आदिवासी उपयोजना के खर्च का पूरा ब्यौरा मांगा है और कहां किस मद में राशि खर्च हुई उसकी जानकारी भी मांगी है. उन्होंने कहा कि जानकारी सामने आने पर गड़बड़ी पता लगी तो जांच बिठाई जाएगी. 9 मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि भोपाल - इंदौर में मेट्रो ट्रेन के बाद अब रैपिड रेल के जरिए आसपास के शहरों को जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शहरों का नियोजन विश्वस्तरीय हो इसके लिए विदेश के कई शहरों के मास्टर प्लान का अध्ययन किया जा रहा है. 10 हनी ट्रैप मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने और बार-बार विशेष दल एसआईटी चीफ बदले जाने को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई 2 दिसंबर को होना है. इससे पहले भाजपा सरकार में मंत्री रहे लक्ष्मीकांत शर्मा के साथ श्वेता जैन का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला फिर सुर्खियों में आ गया है. उधर मानव तस्करी मामले में आरोपी श्वेता और आरती की ज्यूडिशल रिमांड 4 दिसंबर तक बढ़ गई है. 11 श्योपुर का जिला अस्पताल बदहाल स्थिति में है. यहां पर आम जनता तो दूर विधायक के परिजनों तक को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं है. विजयपुर से भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी अपनी बेटी के प्रसव के लिए जिला अस्पताल पहुंचे तो ऑपरेशन का कहा गया, जिसके चलते विधायक ने 8 घंटे तक इंतजार किया लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे. बाद में मजबूरी में विधायक दर्द से तड़पती बेटी को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे तो वहां सामान्य प्रसव हुआ.1इस बारे में विधायक सीताराम आदिवासी का कहना है कि ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर बीएल यादव नहीं थे. 12 पिछले 1 वर्ष के दौरान कई राज्यों में सत्ता गंवाने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सलाह पर भारतीय जनता पार्टी युवा नेतृत्व को सामने लाने की तैयारी कर रही है. इसी तारतम्य में भाजपा के केंद्रीय संगठन में विभिन्न मोर्चों में अधिकतम आयु सीमा लागू करने का फैसला किया है. जिसका पालन मध्य प्रदेश के मंडल चुनाव में किया गया. 13 मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पार्षदों के जरिए महापौर व अध्यक्ष के निर्वाचन को उचित बताया है. हाई कोर्ट ने सरकार के इस फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में अधिनियम में संशोधन असंवैधानिक नहीं है. 14 मध्य प्रदेश सरकार गांजे की खेती को वैध करने जा रही है. इसे भी अफीम की खेती की तरह हर साल लाइसेंस दिया जाएगा. इसके लिए वाणिज्य कर विभाग मध्यप्रदेश एनडीपीएस नियम 95 में बदलाव करने जा रहा है. 15 गवर्नमेंट प्रेस की बाउंड्री वॉल के समीप नगर निगम हॉकर्स कॉर्नर बना रहा है. जिस जमीन पर यह हॉकर्स कॉर्नर बन रहा है, वह पीडब्ल्यूडी की है. इसके बनने से ड्रेनेज सिस्टम बिगड़ने, सड़क पर पानी जमा होने और ट्रैफिक जाम की आशंका है. इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने नगर निगम की शिकायत संभाग आयुक्त से की है.