Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Nov-2019

सीहोर आष्टा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सज्जन वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आपका आशीर्वाद अब नगर सरकार के लिए फिर मुझे चाहिए आपके स्नेह ओर आशीर्वाद के कारण ही हम नगर को एक अच्छी सौगात देते रहे है आष्टा व सोनकच्छ से मेरा अटूट नांता है। वही उन्होंने प्रधानमंत्री के मंनकी बात वाली बात पर तंज कसते हुए कहा कि क्या मन की बात!! कभी किसान नोजवान ,बेरोजगारो के मन की भी बात करलिया करे । डेढ़ घण्टे भाषण पेलने के बजाय कुछ अपनो की बात भी किया करे । मंत्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश में रेत खनन के पीछे अभीभी भाजपाई ही नजर आ रहे है ...कांग्रेस सरकार ने नई खनिज नीति बनाई है जिसमे 26 नवम्बर को टेंडर होने जा रहे है ... मंत्री वर्मा ने कहा कि हम अहिंसा परमो धर्माह पर चलने वाले है जबकि बीजेपी गोडसे के सेवक है नाथूराम गोडसे को यह तो भगवान बना देंगे और उसका मंदिर भी बना देंगे इनकी संस्कृति यही हीविपत्ति कारी है।