Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Nov-2019

1 मुख्यमंत्री कमलनाथ की नाराजगी के बाद एमपीपीएससी ने परीक्षा फीस बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया है. अब राज्य सेवा परीक्षा 2019 और राज्य वन सेवा के लिए अनारक्षित वर्ग या बाहर के आवेदकों को 500 और आरक्षित वर्ग को 250 रुपए फीस देनी होगी. इससे पहले फीस में 3 गुना वृद्धि की गई थी. 2 मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस के विज्ञापन पर विवाद के बीच कांग्रेस ने इसे भाजपा की साजिश बताया है. संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि यह विज्ञापन पीसीसी ने जारी नहीं किया. वहीं इस मामले में विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह एजेंसी की गलती है. वरिष्ठ नेता और विधायक कांतिलाल भूरिया का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ स्थापित नेता हैं, कुछ विघ्न संतोषी ऐसा करते रहते हैं. यह भाजपा की साजिश है. 3 मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने रहस्योद्घाटन किया है कि नीमच - मंदसौर जिले में सितंबर में हुई भीषण बारिश के दौरान यदि गांधी सागर डैम के गेट समय पर नहीं खोले जाते तो डैम के फूटने का खतरा बढ़ गया था. मंत्री ने यह भी स्वीकारा कि यदि डैम फूट जाता तो राजस्थान स्थित रावतभाटा परमाणु संयंत्र में पानी घुस जाता जिससे रेडिएशन फैल सकता था. 4 हनी ट्रैप मामले में भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके लक्ष्मीकांत शर्मा का कथित ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे इस मामले की आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन के साथ दिखाई पड़ रहे हैं और व्यापमं सहित तमाम मुद्दों पर शिवराज सिंह चौहान के परिवार तथा संघ के नेताओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं.वीडियो पब्लिक में आने के बाद अब एसआईटी इस बात की जांच कर रही है कि तमाम सख्ती के बावजूद यह वीडियो लीक कैसे हो गया. इस वीडियो में व्यापमं का जिक्र आने से यह मुद्दा भी गर्माने की आशंका है. 5 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश से 4 कांग्रेसी विधायकों नारायण पट्टा - भूपेंद्र मरावी - डॉ अशोक मर्सकोले और सुनील सर्राफ को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. महेश परमार और जेवियर मेड़ा का नाम भी इस सूची में है. झारखंड में अगले माह चुनाव होने हैं. 6 भोपाल में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ जैकी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस पर शहर के कई वृद्ध आश्रमों में बुजुर्गों को कंबल और जेपी अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए. इस अवसर पर उनके साथ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद थे. 7 उधर एक अन्य कार्यक्रम में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार के बीते 11 माह के दौरान जो विकास कार्य हुए हैं वह पिछले 15 साल में नहीं हो पाए. उन्होंने इस दौरान किसानों की कर्ज माफी से लेकर पंचायतों में गौशाला खोलने जैसे कई कार्यों का जिक्र किया. 8 शिवपुरी में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के नामकरण को लेकर प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के बीच बहस हो गई. रघुवंशी ने कॉलेज का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखने की बात की जबकि प्रभारी मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर रखने का कह रहे थे. 9 विधानसभा सदस्यता से वंचित किए गए भाजपा के प्रहलाद लोधी के मामले में राज्यपाल लालजी टंडन चुनाव आयोग के परामर्श पर उनकी सदस्यता बहाल कर सकते हैं. इस बारे में राज्यपाल ने लोक प्रहरी अधिनियम का हवाला देते हुए आयोग से राय मांगी है. संविधान की धारा 192 के तहत राज्यपाल निर्वाचन आयोग से अभिमत मांग सकते हैं. इस बीच लोधी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सरकार ने जहां हाई कोर्ट से मिले स्टे के खिलाफ विशेष अनुमति याचिका लगाई है, वहीं लोधी ने कैविएट दाखिल की है. 10 झाबुआ में पूर्व विधायक शांतिलाल बिलावल के खिलाफ ज्यादाती का केस दर्ज किया गया है. एक महिला ने वर्ष 2004 से लेकर अब तक शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने वर्ष 2017 में भी आवेदन दिया था लेकिन बाद में समझौता कर लिया. 11 मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ऋषिकेश के पास ब्रम्हपुरी आश्रम में रविवार को फिसल कर जख्मी हो गई. उमा भारती को बाएं पैर में दो फ्रैक्चर हुए हैं, उनके सिर पर भी चोट आई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 12 दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा नानके पेट्रोल पंप चौराहे पर लगाने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. एक अधिवक्ता ने जनहित याचिका दायर करके आरोप लगाया है कि नगर निगम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर चौराहे पर मूर्ति लगाई है. मामले की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी. 13 अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की प्रेमिका रही मोनिका बेदी को फर्जी पासपोर्ट मामले में भोपाल कोर्ट द्वारा 16 जुलाई 2007 को बरी करने के फैसले को सरकार द्वारा दी गई चुनौती याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. इस प्रकार हाईकोर्ट से भी इस मामले में मोनिका बेदी बरी हो गई है. 14 ई टेंडर घोटाले में ईओडब्ल्यू ने बयान दर्ज किए हैं. इस मामले में कंपनियों और अफसरों के बीच बिचौलियों के सक्रिय होने का पता चलने के बाद अब ईओडब्ल्यू समन्वय बनाने वाले लोगों पर शिकंजा कसेगा. 15 भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पास शारीरिक शिक्षा विभाग का सालाना बजट एक करोड़ रुपए होने के बावजूद छात्र-छात्राओं को शपथ लेकर बोलना पड़ता है कि हम बरकतुल्ला विश्वविद्यालय के खिलाफ बयान नहीं देंगे, हमें खेलने दें क्योंकि साल में एक बार ही मौका मिलता है. आलम यह है कि विश्वविद्यालय से बगैर भुगतान के ही टीमों को भेज दिया जाता है और समय पर भुगतान भी नहीं हो पाता. 16 अपनी मांगों को लेकर नर्मदा बचाओ आंदोलन के आंदोलनकारियों ने सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा. नर्मदा भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे इन प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि उनका धरना मांग पूरी होने तक जारी रहेगा. 17 भोपाल नगर निगम में कुत्तों की गणना को लेकर विरोधाभासी आंकड़े सामने आ रहे हैं. एक तरफ पशुपालन विभाग का कहना है कि शहर में 9917 आवारा कुत्ते हैं तो नगर निगम दो लाख से ज्यादा कुत्ते होने की बात कह रहा है. अब नगर निगम की गणना में आवारा कुत्तों की संख्या 12000 बताई गई है. जबकि सचाई तो यह है कि नगर निगम हर साल औसतन 18000 से ज्यादा आवारा कुत्तों की नसबंदी करता है. ऐसे में अब यह प्रतीत होता है कि या तो कुत्तों की गणना में खानापूर्ति की गई है या फिर नसबंदी में घोटाला किया गया है. 18 मंडीदीप में वायु प्रदूषण के चलते कथित रूप से दम तोड़ने वाली दिशा जैन के पिता ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब उनकी बेटी ने खाना ही नहीं खाया तो फिर वह आहार नलिका में कैसे अटक गया. पिता का आरोप है कि किसी फैक्ट्री से निकले धुएं के कारण उनकी बेटी की जान गई है. 19 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पानी की गुणवत्ता को लेकर बीआईएस की रिपोर्ट में पता चलता है कि 10 साल में 755 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. अब 200 करोड़ रुपए से प्रोजेक्ट अमृत के तहत काम चल रहा है लेकिन मूल समस्या अभी भी बरकरार है. अशोका गार्डन जैसे इलाकों में जो पाइप लाइन बिछाई गई है वह सीवेज लाइन के पास है. 20 भोपाल शहर में भेल की सड़कें सबसे ज्यादा खराब हैं, इसके चलते रोज ढाई लाख लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. 2 साल से कार्पाेरेट से पैसा नहीं मिलने के कारण मेंटेनेंस बजट नहीं है, जिसके चलते भेल प्रशासन सड़क बनाने में असमर्थ है.