Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Nov-2019

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को ट्वीट कर जन्म-दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर शुभकामनाएँ देते हुए उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना की है । राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को टेलीफोन कर जन्म-दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को टेलीफोन पर शुभकामनाएँ देते हुए उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और विश्व की नेता स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी की जयंती पर उनका पुण्य-स्मरण किया। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखण्डता के लिए बलिदान देने और भारत को विश्व शक्ति बनाने में श्रीमती गाँधी का योगदान इतिहास के पन्नों में हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के जन्म-दिन पर राजधानी भोपाल के शाहजहाँनाबाद के आसरा और शिवाजी नगर के आनंदधाम वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। श्री शर्मा ने आसरा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को फल और आनंदधाम वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित किए। जनसम्पर्क मंत्री ने शिवाजी नगर स्थित दिव्यांग हॉस्टल में बच्चों को फल वितरित किये। उन्होंने बच्चों से चर्चा कर हॉस्टल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर की बस्तियों में घर-घर पहुँचकर डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली, रहवासियों से मिले। उन्होंने लोगों से कहा है कि डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिये जनता का जागरूक होना और सहयोग बहुत जरूरी है। प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा ने राजधानी भोपाल स्थित आर.सी.व्ही.पी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में 'जनगणना-2021' के लिये प्रथम चरण के 6 दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिलों की पूरी जनगणना का सही डाटा तैयार करने में मास्टर ट्रेनर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिये प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, शंकाओं के समाधान के लिये संवाद जरूर करें। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी के जन्म-दिवस 19 नवम्बर को प्रदेश की 22 हजार 812 ग्राम पंचायतों के 50 हजार गाँव में 'प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा' आयोजित की जाएंगी। महिला सरपंच अथवा महिला पंच ग्राम सभा की अध्यक्षता करेंगी। ग्राम सभाओं में महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास तथा कल्याण से सम्बन्धित विषयों पर विशेष चर्चा होगी।