Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Nov-2019

1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऑनलाइन और राज्य सेवा परीक्षा की बढ़ी हुई फीस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कहा है कि एमपीपीएससी इस बढ़ी हुई फीस को वापस ले. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अनुचित है. उन्होंने बगैर जानकारी दिए किए गए इस निर्णय पर नाराजगी भी जताई है. 2 भोपाल में अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आज गरीबों को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी जा रही है और अब स्वास्थ्य का अधिकार देने की भी तैयारी है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कलेक्टर गाइडलाइन में प्रॉपर्टी के दाम 20 फीसदी घटाने का फैसला किया है और अब बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. 3 मध्यप्रदेश में अब निर्माण कार्यों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करवाई जाएगी और इसमें जितना काम होगा उतना ही पैसा दिया जाएगा. इस बारे में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि सरकार निर्माण कार्यो में देरी और गड़बड़ी रोकने हर स्तर पर प्रयास कर रही है. 4 आरक्षण पर फैसला नहीं होने के कारण मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को बिना प्रमोशन सेवानिवृत्त होना पड़ेगा. इस बारे में सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि प्रमोशन देने के लिए नीति बनाई जा रही है. इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ फार्मूले का अध्ययन किया जा रहा है. 5 वन्य प्राणियों के लिए अलग-अलग पिंजरे नहीं बनवाने पर वन मंत्री उमंग सिंघार ने नाराजगी जताई है. वन मंत्री ने नेशनल पार्क और वन्य प्राणियों की मौजूदगी वाले क्षेत्रों में सर्वे कर पिंजरे बनवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन मुख्यालय के अफसरों ने काम नहीं किया. 6 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल का कहना है कि पीएम आवास का श्रेय केंद्र सरकार को मिलता है. जबकि इसमें पैसे का हिस्सा 40 फीसदी राज्य सरकार लगाती है. उन्होंने कहा कि हम पीएम आवास पर लिखवाएंगे कि इसमें केंद्र-प्रदेश की कितनी-कितनी राशि लगी है. 7 प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दिव्यांगों को पढ़ाने के लिए एक भी विशेष शिक्षक नहीं होने के मामले में स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि सरकार दिव्यांगों की शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, इस मामले में जल्द ही उचित निर्णय किया जाएगा. 8 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मंच की लड़ाई सबसे खतरनाक होती है. इसी तरह किसी भी नेता का दिमाग खराब करना हो तो उसे फूल मालाओं से लाद दो. उन्होंने कहा मेरा दिमाग तो वैसे ही खराब रहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने हलाली डैम की गौशाला से 400-500 डंपर खाद मुफ्त लिया था. 9 कांग्रेस आगामी एक माह तक जनता के सामने राज्य सरकार की 11 महीने की उपलब्धियों को रखेगी. अगले माह 17 दिसंबर को कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस 18 नवंबर से 17 दिसंबर तक सरकार की जनकल्याणकारी - जन हितैषी कार्यक्रमों और नीतियों की जानकारी प्रदेशवासियों को कांग्रेस द्वारा दी जाएगी. 10 पन्ना जिले की पवई सीट से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त करने के मामले में मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति को चर्चा के लिए बुलाया था, लेकिन वह राजभवन नहीं पहुंचे. इसके बाद राज्यपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मामले की वस्तुस्थिति से अवगत कराया और परामर्श मांगा है. 11 मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान से मिलने 74 बंगला स्थित उनके निवास पर पहुंचे और लगभग 45 मिनट तक मुलाकात के बाद वापस लौट गए. इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ता माणक अग्रवाल ने कहा है कि राज्यपाल को इस तरह से मिलने नहीं जाना चाहिए, यह प्रोटोकॉल ठीक नहीं है. 12 भारतीय जनता पार्टी संगठन में चल रहे चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है. रविवार तक 40 जिलों के 720 से अधिक मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन हो चुका है. भाजपा ने इस बार उम्र की सीमा को सख्ती से लागू करते हुए 40 से अधिक उम्र के मंडल अध्यक्षों की घोषणा रोक दी है. ऐसे 15-20 मामले सामने आए हैं.बताया जाता है कि 200 मंडल अध्यक्षों पर फैसला नहीं हो पाया है. इस बारे में प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हेमंत खंडेलवाल का कहना है कि जल्द ही सभी मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी. 13 भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित आदिवासियों की हुंकार सभा में जल, जंगल, जमीन व जीवन बचाओ का नारा बुलंद किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन, विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, विधायक अशोक मर्सकोले सहित अनेक दिग्गज आदिवासी नेता शामिल हुए. 14 नर्मदा बचाओ आंदोलन के बैनर तले विस्थापन सहित कई मांगों को लेकर आंदोलनकारी रविवार को दूसरे दिन भी सर्द रात में धरने पर डटे रहे. उन्होंने 100000 फाइनल अरेरा हिल्स स्थित नर्मदा भवन के सामने सड़क पर ही अपने हाथों से बना कर खाना खाया और मेन रोड पर कई आंदोलनकारी कंबल ओढ़ कर सो गए. आंदोलनकारियों की मांग है कि जब तक लिखित आदेश नहीं होगा वह डटे रहेंगे. वहीं आंदोलनकारियों से मिलने के लिए आज कांतिलाल भूरिया के पहुंचने की संभावना है. 15 मध्यप्रदेश में विधायकों के रहने के लिए हरियाली को काटकर नया स्थान बनाया जा रहा है. जबकि सच्चाई तो यह है कि मौजूदा विश्राम गृह और शासकीय भवनों में विधायकों को पर्याप्त जगह है. सभी रहेंगे तो भी अन्य के लिए 42 जगह खाली रहेगी. 16 मध्यप्रदेश में ई. टेंडर घोटाले में ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली है कि एक सीनियर आईएएस अफसर द्वारा फ्रांस में निवेश के लिए पैसा भेजा गया है. इस अधिकारी के एक रिश्तेदार फ्रांस में किसी निजी कंपनी में लंबे समय से पदस्थ हैं. बताया जाता है कि यह निवेश शैल कंपनियों के जरिए किया गया. यह अफसर अभी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं. 17 सतना - चित्रकूट के जंगलों में डकैती करने वाली महिला डकैत साधना पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर 40 हजार रुपए का इनाम था. इससे पहले सतना पुलिस ने 6 लाख रुपए के इनामी डकैत बबुली और डेढ़ लाख रुपए के इनामी डकैत लवलेश को मार गिराया था. 18 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कैंसर मरीज प्राइवेट अस्पताल में जाने को मजबूर हैं क्योंकि 5000 कैंसर मरीजों पर एक भी सरकारी अस्पताल में रेडियोथैरेपी की सुविधा नहीं है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इस मशीन के लिए लाइसेंस का इंतजार है, वहीं हमीदिया में मशीन 1 माह से बंद है. 19 भोपाल के एमपी नगर जोन 2 स्थित द पिक्चर्स क्लब एंड लाउंज में एक महिला पत्रकार के साथ बदतमीजी और मारपीट का केस पुलिस ने 15 दिन बाद दर्ज किया है. बताया जाता है कि यह महिला पत्रकार नशे में धुत युवक - युवतियों का स्टिंग करने के मकसद से पहुंची थी. वीडियो बनाते देख पब के मैनेजर ने बाउंसर के साथ मिलकर उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया और मारपीट भी की.