राज्यपाल श्री लाल जी टंडन ने शहडोल में पंडित एस.एन. शुक्ला विश्वविद्यालय का लोकार्पण करते हुए कहा कि समय की मांग के अनुसार विश्वविद्यालयों में नये पाठ्यक्रम और शिक्षा के स्तर में सुधार के लिये निरंतर प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का संचालन सरकार के अनुदान पर ही नहीं, रूसा तथा समाज के सहयोग होना चाहिए। जनसम्पर्क एवं धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने इज्तिमा स्थल ईटखेड़ी पहुँचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने शुक्रवार को इन्दौर में कृषि तकनीकों पर आधारित चार दिवसीय ''फार्म टेक एशिया'' अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। श्री यादव ने इस मौके पर कहा कि इंदौर कृषि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जायेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के डीन को इस बारे में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। राज्य शासन के शिखर सम्मानों का अलंकरण समारोह 18 नवम्बर को शाम 6:30 बजे बहिरंग, भारत भवन में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश की संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग की मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ प्रदेश के उन प्रतिष्ठित साहित्यकारों और कलाकारों को इस अवसर पर प्रतिष्ठा सम्मानों से सम्मानित करेंगी, जिन्होंने उत्कृष्टता, दिव्य साधना, जीवन पर्यंत सृजन एवं वर्तमान सृजन सक्रियता से प्रदेश को गौरवान्वित किया है एवं देश दुनिया तक अपनी पहचान बनायी है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में कृषि विभाग द्वारा खाद, बीज तथा कीटनाशी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिये 15 से 30 नवम्बर तक सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले दिन 82 उर्वरक विक्रताओं/गोदाम का निरीक्षण किया गया तथा 62 उर्वरक नमूने लिये गये। सागर जिले में 14 नवम्बर को अवैध उर्वरक निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय पाये जाने पर उर्वरक अधिनियम के प्रावधानुसार संबंधित फर्म के प्रोपराइटर श्री असरफ हुसैन के विरूद्ध बहेरिया थाना में एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है