Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Nov-2019

1 आदिवासी क्रांतिकारी नायक बिरसा मुंडा की जयंती पर पीसीसी में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि बिरसा ने गुलामी के दौर में अंग्रेजों द्वारा आदिवासियों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन में बिरसा मुंडा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. 2 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विदिशा में बनने वाले 144 करोड रुपए की लागत के चिकित्सालय का नाम माधवराव सिंधिया के नाम पर रखने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल भवन का लोकार्पण करते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की मांग पर अस्पताल को 500 बिस्तर तक अपग्रेड करने पर सहमति प्रदान कर दी है. 3 मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गए. वे शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री की संगठनात्मक व राजनीतिक नियुक्तियों के संबंध में सोनिया गांधी से चर्चा हो सकती है. प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम पर भी वार्तालाप होने की संभावना है. 4 इस बीच पूर्व विधायक रामनिवास रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ पार्टी को टाइम देने का पूरा प्रयास करते हैं लेकिन पार्टी में फुल टाइम अध्यक्ष होना चाहिए. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि यह संगठन को मजबूत करने का समय है. रावत को ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक माना जाता है. 5 पिछली भाजपा सरकार में हुए पौधारोपण घोटाले के मामले में वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा है कि उन्होंने इस घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू से कराने के लिए बोला है. उन्होंने कहा कि अब तक जांच ईओडब्ल्यू को क्यों नहीं सौंपी गई इस बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकता. 6 मध्यप्रदेश में आम बजट के 5 महीने पहले ही सरकार पहला सप्लीमेंट्री बजट लाने जा रही है. इस बारे में वित्त मंत्री तरुण भनोत जल्द ही अधिकारियों की बैठक लेंगे जिसमें अतिवृष्टि से नुकसान और कर्मचारियों के डीए सहित सभी आकस्मिक खर्चों की जानकारी ली जाएगी. सरकार द्वारा नया हेलीकॉप्टर खरीदने का प्रस्ताव भी इस बजट में समाहित होगा. प्रदेश में अभी तक 35000 करोड़ों रुपए का राजस्व नहीं वसूला गया है. 7 अपर मुख्य सचिव दफ्तर में वन मंत्री उमंग सिंघार की दखलअंदाजी और कामकाज के बंटवारे के साथ अफसरों की विभागीय जांच की अनावश्यक सिफारिशों के कारण कई अधिकारी नाराज हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से इसकी शिकायत की है. 8 इस बीच उमंग सिंघार की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी के मामले में जांच कमेटी ने सिंघार को दोषी पाया है. दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी आलाकमान को इस बारे में बता दिया है, अब आगे की कार्यवाही राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा की जाएगी. 9 झारखंड चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम नहीं होने पर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग द्वारा तंज कसे जाने पर जवाब देते हुए सिंघार ने कहा कि दिग्विजय हमारे सम्मानीय नेता हैं और रहेंगे. 10 मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा की फीस बढ़ाने के बारे में जेएडी मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि यह एक स्वतंत्र संस्था है, इस बारे में शासन से कोई दबाव नहीं था, मुझे इसकी जानकारी नहीं दी गई और ना ही विभाग के पीएस को इसकी जानकारी है. एमपीपीएससी में अब सभी ऑनलाइन परीक्षाओं की फीस 3 गुना तक बढ़ गई है. 11 रीवा नगर निगम कमिश्नर आईएएस अधिकारी सभाजीत यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर डंपर कांड का जिक्र किया है. इस बारे में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि यादव रिटायरमेंट के बाद राजनीति करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं शिवराज सिंह का कहना है कि पहले ही हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सब कुछ स्पष्ट है. 12 भाजपा के प्रदेश में गठित 1023 मंडलों में अध्यक्ष और जिला समिति के सदस्य के चुनाव प्रारंभ हो गए हैं. नए मंडल अध्यक्षों के नाम का ऐलान शनिवार को होगा. इस बीच कई जगह विधायकों और सांसदों ने 35 वर्ष से ज्यादा उम्र के नेताओं के नाम दिए तो निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें रद्द कर दिया. 13 ग्वालियर में हिंदू महासभा ने शुक्रवार को दौलतगंज स्थित सभा भवन पर नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे का 70 वां बलिदान दिवस मनाया. इस अवसर पर हिंदू महासभा ने मांग की है कि नाथूराम गोडसे के अंतिम बयान को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. 14 भोपाल में विधायक विश्रामगृह के लिए शहर की हरियाली नष्ट की जा रही है. सैकड़ों पेड़ काटे जा चुके हैं. कई पेड़ों का काटा जाना अभी बाकी है. लीपापोती करने के लिए झूठी रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें 1149 पेड़ काटने के एवज में 3000 पौधे रोपने की बात कही जा रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. पौधारोपण केवल कागजों पर किया गया है और जो पौधे रोपे नहीं गए हैं उन्हें जिंदा बता दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 3000 पौधे रोपने की झूठी रिपोर्ट बनाई गई है. 15 बार-बार नोटिस देने के बावजूद रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराने पर शुक्रवार को ईओडब्लू की टीम ने भोपाल स्मार्ट सिटी के दफ्तर पर दबिश दी. टीम ने यह कार्रवाई यहां बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का काम 300 करोड़ रुपए में देने को लेकर 2 महीने से चल रही जांच के संबंध में की. 16 मध्यप्रदेश में वर्ष 2020 से स्थानीय अवकाश ओं की संख्या 18 से बढ़ाकर 21 कर दी गई है. इसमें गोवर्धन पूजा - जन्माष्टमी और रंग पंचमी को भी शामिल किया गया है. 17 मध्यप्रदेश की भोपाल में प्रदूषण का स्तर लगातार अन्य शहरों की अपेक्षा ज्यादा बढ़ा हुआ है. इंदौर में भोपाल के मुकाबले 7 लाख गाड़ियां ज्यादा हैं फिर भी वहां एक्यूआई एक बार भी 200 के पार नहीं पहुंचा, लेकिन भोपाल में यह 9 बार 200 के पार पहुंच चुका है. इसका कारण इंदौर की साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर होना और सड़कों के हालात ठीक होना है. 18 मध्यप्रदेश सरकार ने नई रेत खनन नीति में ना तो रेत के दाम तय किए हैं ना ही उसके दामों पर नियंत्रण की कोई व्यवस्था की है. जिले की सभी खदानें एक ही ठेकेदार के पास होंगी, वही रेट तय करेगा. ऐसे में रेत आपूर्ति कम होने की स्थिति में रेत के दाम बेलगाम होने की संभावना है. 19 किसानों को लाभ देने के लिए मंडी विपणन बोर्ड द्वारा जारी किया गया एक आदेश किसानों के लिए मुसीबत बन गया है. इसमें कहा गया है कि यूरिया खुला नहीं बेचा जाएगा, इसके साथ पोटाश या एनपीके लेना पड़ेगा. इसका अर्थ यह है कि 288 रुपए का यूरिया खरीदने के लिए किसान को 1300 रुपए की पोटाश लेनी पड़ेगी. 20 भोपाल के जेपी अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए डॉक्टरों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. आलम यह है कि निर्धारित समय से डॉक्टर दो-दो घंटे लेट आते हैं. सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. स्टाफ भी मरीजों को कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है. 21 राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली यूटीआई की छात्राओं को मिलने वाले खाने में आए दिन इल्लियां निकल रही हैं. छात्राओं का आरोप है कि बीते एक सेमेस्टर से यह समस्या है जिसके चलते वह बीमार हो रही हैं, यहां पर रेगुलर वार्डन भी नहीं है.