Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Nov-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की 130वीं जयंती पर रोशनपुरा स्थित पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री कमल नाथ इस मौके पर एकत्रित स्कूली बच्चों से भी मिले। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राजधानी भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में पंडित जवाहर लाल नेहरू की 130वीं जयंती पर आयोजित सेमीनार को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरु की दूरदृष्टि और सक्षम नेतृत्व के कारण ही आज हमारा पूरा देश एक झण्डे के नीचे खड़ा है। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू की सोच के अनुरूप सरकार प्रदेश की भावी पीढ़ी को सक्षम और सफल बनाने के लिए उन्हें शिक्षित करने के साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। प्रदेश के चयनित स्कूलों में विद्यार्थियों की विभिन्न रुचियों और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए बाल युवा क्लब स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पंडित जवाहर लाल नेहरु की 130वीं जयंती पर यह घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में बांस मिशन की बैठक में कहा है कि बाँस प्रदेश में रोजगार और आय का साधन बने। इस दिशा में विशेष प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए वन और ग्रामीण क्षेत्रों में बाँस रोपण के साथ ही निजी भूमि पर भी बाँस उत्पादन की योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में वन मंत्री श्री उमंग सिंघार तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को मध्यप्रदेश इंजीनियर्स वेलफेयर ट्रस्ट एवं मध्यप्रदेश डिप्लोमा इन्जीनियर्स एसोसिएशन ने बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 5 लाख रुपए का चैक भेंट किया। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह भी उपस्थित थे। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा संचालित जवाहर बाल भवन में पण्डित जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ बाल-दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी उपस्थित थे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी एरिया में चल रहे कार्यों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी एरिया के लिये स्पष्ट विस्थापन प्लान बनाएं। इस दौरान जनसम्पर्क और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि 10 दिन में विस्थापन प्लान बन जाना चाहिये। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल शहर के डेंगू प्रभावित भेल क्षेत्र के साकेत नगर का दौरा किया। उन्होंने नागरिकों से घर एवं कॉलोनी में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए डेंगू और मलेरिया की रोकथाम में सहयोग करने का आग्रह किया। श्री सिलावट ने कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े और नगर निगम आयुक्त श्री बी. विजय दत्ता के साथ करीब 2 घंटे प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने राजधानी भोपाल स्थित सहकारी भवन में 66वें सहकारिता सप्ताह के अन्तर्गत 'ग्रामीण सहकारिता के माध्यम से नवाचार' संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश में त्रि-स्तरीय सहकारी व्यवस्था ही लागू रहेगी, जिससे ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएँ सहजता से उपलब्ध कराई जा सकें। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी भोपाल के विभिन्न आँगनवाड़ी केन्द्रों में बाल रंग मेलों में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश के सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस मनाया जा रहा है। अभी तक बाल दिवस सिर्फ स्कूलों में मनाने की परम्परा रही है। परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत पंडित जवाहर लाल नेहरू की 130वीं जयंती पर सागर के किडजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री राजपूत को बच्चों ने अपने हाथों से बनाए छोटे-छोटे खिलौने और चित्र भेंट किये।