महुआ के पेड़ को छूने से, रोकने पर भड़के ग्रामीणों ने टीआई का सिर फोड़ा, दो चौकियां फूंकीं एक दर्जन घायल।" होशंगाबाद जिले की बनखेड़ी-पिपरिया के बीच ग्राम नयागांव कोड़ापड़रई जंगल में महुआ के एक पेड़ को छूने से रोकने पर भड़के उपद्रवियों ने पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और दो चौकियों और एक बाइक को फूंक दी। भीड़ के हमले में थाना प्रभारी बनखेड़ी शंकरलाल झारिया, एसआई प्रवीण मालवीय, आरक्षक रोहित, अभिषेक नरवरिया, ज्योति शर्मा, सैनिक महेश माझी, मूक बधिर ज्योति साहू सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी लहूलुहान हो गये। घबराए पुलिस बल झाड़ियों में छुप गये और भागकर अपनी जान बचाई। बाद में एसपी और डिप्टी कलेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को भगाया गया जानकारी के अनुसार लगभग 86 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। प्रशासन ने बुधवार को प्रतिबंधित जंगली क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। फ़ुटेज:5