Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Nov-2019

4 नवंबर को पूरा देश, भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जंयती को बाल दिवस के रूप में मना रहा है। देशभर में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए है और बाल दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बरकतुल्लाह विश्व विद्यालय में भी पंडित जवाहरलाल नेहरु की 130 वी वर्षगाँठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल हुए ।यहां पर सीएम कमलनाथ ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही बच्चों के बीच पहुचकर उनसे नेहरु के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा किया। इस दौरान सीएम नाथ भावुक हो गए। वही उन्होंने ऐलान किया कि मप्र में जल्द ही बाल युवा क्लब का गठन किया जाएगा। सीएम ने आगे कहा कि नेहरू जी कहते थे कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं इसलिए उन्हें प्यार और शिक्षा देना अत्यंत आवश्यक है ताकि वो अपने पैरों पर खड़े हो सकें, हमारी सरकार बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए संकल्पित है