Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Nov-2019

1 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को बच्चों के बीच अपना बचपन याद किया। सीएम हाउस के लॉन में उनके साथ क्रिकेट खेला। हर शॉट पर तालियां भी बटोरीं। खेल खत्म हुआ तो उन्हें अपने बचपन की शरारतें भी बताईं। बच्चों के गंभीर सवालों के जवाब भी दिए। संजीदगी से समझाया लिटरेट होने के साथ-साथ एजुकेट भी बनिए, ताकि मुश्किलों का हौसलों के साथ सामना कर सकें। 2 मिलावट के बाद प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने डेंगू के खिलाफ जनआंदोलन छेड़ दिया है। खुद स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ भोपाल के इलाकों का जायजा ले रहे है।आज सुबह मंत्री सिलावट सकेत नगर मे औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां कई घरों में डेंगू का लारवा पाया गया। स्वास्थ्य महकमे ने दवाई डाल कर लारवे को नष्ट किया । वही वे घर-घर जाकर लोगों को समझाईश दे रहे और सतर्क रहने की अपील कर रहे है। 3 पुलिस महानिदेशक के लिए यूपीएससी की कमेटी ने तीन नाम का पैनल तय कर दिया है, जिसमे वर्तमान डीजीपी वीके सिंह, डीजी होमगार्ड मैथलीशरण गुप्ता और डीजी बीएसएफ विवेक जौहरी शामिल हैं। वीके सिंह इनमें सबसे वरिष्ठ है, इसलिए डीजीपी के लिए वीके सिंह की दावेदारी मजबूत हैद्य मुख्यमंत्री कमलनाथ इस पर अंतिम रूप से निर्णय लेंगेद्य 4 भाजपा द्वारा जिला अध्यक्ष के लिए 50 साल उम्र निर्धारित किए जाने से जिला संगठनों में सियासत गरमा गई है। उम्र बंधन के कारण प्रदेश के लगभग 35 जिलों के अध्यक्ष दौड़ से बाहर हो जाएंगे। प्रदेश में भाजपा के 56 संगठनात्मक जिले हैं। मौजूदा अध्यक्षों में से ज्यादातर की उम्र सीमा से अधिक यानी 50 साल पार हो चुकी है। पार्टी नेताओं का मानना है कि उम्र सीमा के बंधन को हर हाल में लागू किया जाएगा और इसके दायरे में आने वाले जिला अध्यक्षों की छुट्टी कर दी जाएगी। 5 इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच शुरु हो गया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को छठे ही ओवर में उमेश यादव ने पहला झटका दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश ने इमरुल को रहाणे के हाथों कैच करवाया। इससे पहले कि मेहमान टीम संभल पाती उन्हें अगले ही ओवर में इशांत शर्मा ने भी करारा झटका दे दिया