Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Nov-2019

1 बाल दिवस पर मुख्यमंत्री श्री नाथ ने दी बधाई आधुनिक भारत के निर्माता थे पंडित नेहरू मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म-दिन बाल दिवस पर बच्चों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं । श्री कमल नाथ ने शुभकामना संदेश में कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित नेहरू ने आजादी के बाद देश के नव-निर्माण की जो मजबूत नींव रखी, उसी का परिणाम है कि आज हमारा राष्ट्र मजबूत और सशक्त है। 2 साइंस एग्ज़िविशन का शुभारम्भ जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने बच्चों को किया प्रोत्साहित जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा ने यूके कॉन्वेंट स्कूल कोटरा सुल्तानाबाद में बच्चों द्वारा आयोजित साइंस एग्ज़िविशन का शुभारम्भ किया। साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित भी किया द्य 3 मंत्री श्री पटवारी द्वारा भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच की व्यवस्थाओं का निरीक्षण मध्यप्रदेश निश्चित ही सर्वाेत्कृष्ट राज्य की पहचान हासिल करेगा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले क्रिकेट टेस्ट मैच की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें, ताकि मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मध्यप्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिये चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री पटवारी ने कहा कि भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के लिये मध्यप्रदेश निश्चित ही सर्वाेत्कृष्ट राज्य की पहचान हासिल करेगा। 4 बिजली बिल सुधार समितियों की बैठक नियमित रूप से करें रू ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ग्वालियर में 5 नये उपभोक्ता सेवा केन्द्र भी खोले जाएंगे। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने अधिकारियो को निर्देशित किया है कि बिजली बिल सुधार समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित करें। निर्धारित समयअंतराल में शिकायत निवारण शिविर भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि बैठक और शिविर में प्राप्त समस्याओं का त्वरित निराकरण भी सुनिश्चित करें। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ग्वालियर में दीनदयाल नगर जोन में उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो जोन बनाए जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि ग्वालियर शहर में 5 नये उपभोक्ता सेवा केन्द्र भी खोले जाएंगे। 5 मंत्री श्री यादव द्वारा अमानक खाद-बीज विक्रेताओं पर कठोर कार्यवाही के निर्देश गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने 15 नवम्बर से प्रदेशव्यापी अभियान किसानों को रबी सीजन में गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिये 15 से 30 नवम्बर तक प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास और उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने कृ‍षि उत्पादन आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि अभियान के दौरान बाजार में अमानक स्तर के खाद-बीज विक्रेताओं पर कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। 6 मनरेगा में 1000 करोड़ की राशि शीघ्र जारी करे केन्द्र रू मंत्री श्री पटेल ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर से की भेंट पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए मनरेगा की मजदूरी एवं सामग्री मद में लंबित एक हजार करोड़ की राशि की माँग की। उन्होंने कहा कि लम्बित मजूदरी और आगामी दिवसों की मजदूरी के भुगतान के लिए पर्याप्त राशि तथा सामग्री मद के लम्बित भुगतान, अग्रिम समायोजन एवं आगामी माह के सामग्री भुगतान की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार को एक हजार करोड़ रुपये अतिशीघ्र आवंटित किये जाये। 7 राशन वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं रू मंत्री श्री तोमर कम तौलने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए श्एम. राशन मित्रश् एप लागू किया गया है। उन्होंने खाद्य विभाग के मैदानी अमले को निर्देश दिये है कि आम लोगों को एप के विषय में बतलाएं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों को कम नाप-तौल करने वालों के विरुद्ध विशेष जाँच अभियान चलाने तथा उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। 8 डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए जन-जागरुकता अभियान चलाया जाए मंत्री श्री सिलावट द्वारा डेंगू -मलेरिया की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम और इससे बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए जन-जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। श्री सिलावट ने भोपाल के डेंगू और मलेरिया से प्रभावित 22 क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य में तेजी लाने के लिये कहा है। 9 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में करतारपुर साहिब शामिल प्रदेश के सिख समाज के लोगों को करतारपुर साहिब के दर्शन लाभ राज्य शासन द्वारा मुख्यमत्री तीर्थ दर्शन योजना की सूची में करतारपुर साहिब पाकिस्तान को शामिल किया गया है। अध्यात्म विभाग द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना नियम 2012 में संशोधन कर वर्तमान तीर्थ-स्थलों की सूची में करतारपुर साहिब को जोड़ने संबंधी आदेश आज जारी किये गये। यह संशोधन राजपत्र में प्रकाशित होने की दिनांक से लागू माना जायेगा।