Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Nov-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राजधानी भोपाल के हमीदिया रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा पहुंचे। श्री कमल नाथ ने पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और देश तथा प्रदेश की समृद्धि एवं सर्वधर्म समभाव की अरदास की।इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से इण्डोनेशिया में आयोजित एशियन अण्डर-18 बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही टीम ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। श्री कमल नाथ ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए अपेक्षा की कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से मध्यप्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा उपस्थित थे। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने राजभवन में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि जिंदगी में मनुष्य को बहुत-सी समस्याओं से जूझना पड़ता है, परंतु खेल एक ऐसी विधा है, जो व्यक्ति को स्वस्थ शरीर के साथ दिमागी शांति भी प्रदान करती है। जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने राजधानी भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में 27वीं जूनियर राष्ट्रीय फेन्सिंग चैम्पियनशिप के समापन सत्र में खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किए । इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग, खेल मैदान और खेल सामग्री सहित सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि समाज और देश के खुशहाली, विकसित और समृद्ध होने का आंकलन उसके खिलाड़ियों और खेलों में उनके प्रदर्शन से भी होता है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने इज्तिमा स्थल पहुंचकर इज्तिमा की तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की। श्री अकील ने शेष कामों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों और नागरिकों से व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव भी मांगे। श्री अकील ने कहा कि इज्तिमा में उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ की जाएँ। उज्जैन जिले के प्रभारी और लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने गुरु नानक जयन्ती के अवसर पर उज्जैन पहुंचकर फ्रीगंज स्थित गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका और समाजजनों को पर्व की बधाई दी। नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह 13 नवम्‍बर को नगर निगम इंदौर के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। श्री सिंह इंदौर में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री 14 नवम्‍बर को दोपहर में भोपाल लौटेंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के मद्देनजर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी नरहरि ने आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने भोपाल में विभिन्न स्थानों पर अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों का निरीक्षण किया । इस दौरान आयुक्त श्री पी नरहरि ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।