Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Nov-2019

पीएम मोदी के स्वस्थ मिशन से प्रेरणा लेकर सीहोर की नेहा आदर्श विजयवर्गीय ने सीहोर के रुकमणी गार्डन में लगभग 50 महिलाओं और टीजर युवतियों को महज 18 मिनिट 5 सेकेंड में 105 बार सूर्य नमस्कार करवाकर रिकॉर्ड तोड़ाओर उसके बाद ओपन जुबा भी कराया। नेहा का कहना कि इस आयोजन में 56 साल की महिलाओं से लेकर 14साल की बालिकाओं तक सभी ने हिस्सा लिया उनका मानना है कि महिलाएं खुद चूल्हा चौकी छोड़कर स्वस्थ रहेने की लिए आगे आ रही है।