1 श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के हमीदिया रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और दर्शन किए। इस अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा भी उपस्थित रहे। 2 अयोध्या मामले पर मोदी सरकार के श्रेय लेने के जवाब में अब एमपी की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में रामपथ कॉरिडोर को विकसित करने का एलान कर दिया है। सॉफ्ट हिंदुत्व छवि को मजबूत करने के लिए कांग्रेस सरकार अब 22 करोड़ रुपए खर्च कर श्श्रीराम वन गमन पथश् कॉरिडोर को तैय़ार करने में जुट गई है। इसके तहत श्राइन बोर्ड कॉम्प्लेक्स, धर्मशालाएं, यात्रियों के लिए पैदल ट्रैक और साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा। इसके लिए कमलनाथ सरकार आगामी विधानसभा सत्र में पेश होने वाले सप्लीमेंट्री बजट में राशि का प्रावधान करने की तैयारी में है। 3 झाबुआ उपचुनाव के बाद से ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा लगातार विधायकों के संपर्क होने का दावा किया जा रहा है। सामान्य प्रशासन और सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बड़ा बयान देकर बीजेपी में हलचल पैदा कर दी है।मंत्री गोविंद सिंह ने दावा किया है कि अगर सीएम इशारा कर देंगें तो भाजपा के तीन-चार विधायकों को काग्रेस में शामिल कर दूंगा। 4 भारत-बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत और बांग्लादेश टीम सोमवार को इंदौर पहुंच गई थी। मंगलवार सुबह 9 बजे से बांग्लादेश की टीम होलकर स्टेडियम में अभ्यास कर रही है। बांग्लादेश की टीम द्वारा दोपहर 12 बजे तक अभ्यास किया जाएगा। उसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भारतीय टीम अभ्यास करेगी। 5 प्रदेश में अगले दो महीने तक एक लाख अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक रहेगी। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से कहा है कि वोटर लिस्ट के समरी रिवीजन के काम में लगे अफसरों के ट्रांसफर न किए जाएं। यदि जरूरत हो तो इसकी आयोग से परमिशन ली जाए।दरअसल, प्रदेश में 16 दिसंबर से वोटर लिस्ट के समरी रिवीजन का काम शुरू हो रहा है, जो अगले साल 7 फरवरी तक चलेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव का कहना है कि वोटर लिस्ट के समरी रिवीजन के चलते यह निर्देश जारी किए गए हैं।