Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Nov-2019

1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सिक्ख धर्म के संस्थापक संत गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री कमल नाथ ने शुभकामना संदेश में कहा कि संत गुरु नानक देव जी ने मानवता की सेवा करने का जो संदेश वर्षों पहले दिया था, उसका महत्व आज और ज्यादा बढ़ गया है। 2 राज्यपाल श्री लाल जी टंडन की अध्यक्षता में राजभवन में राजीव गांधी तकनीकी विश्वविद्यालय की बैठक आयोजित की गई । इस दौरान राज्यपाल श्री टंडन ने राजीव गाँधी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की समीक्षा की। प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास श्री प्रमोद अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव श्री मनोहर दुबे एवं आर.जी.पी.वी. के कुलपति श्री सुनील कुमार समीक्षा में शामिल हुए। 3 जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा , उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने ज्ञान गंगा इंटरनेशनल अकादमी में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के साथ खाड़ी देश कतर, ओमान, कुवैत, बहरीन तथा साऊदी अरब के लगभग 1900 छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं। 4 जनसंपर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय संचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय में विकासशील देशों में डिजिटल कम्युनिकेशन की चुनौतियों पर आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होने शोधपत्र प्रस्तुत करने वाले शोधार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। 5 ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने ग्वालियर में चेम्बर ऑफ कॉमर्स में जन-प्रतिनिधियों के साथ संवाद में कहा कि आम विद्युत उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, यह हमारी पहली प्राथमिकता है। आम उपभोक्ता को नियमित विद्युत प्रदाय करना हमारी जवाबदारी है। विद्युत संबंधी कोई भी शिकायत हो, तो आम उपभोक्ता टेलीफोन नम्बर 1912 पर शिकायत दर्ज कराएं। उनकी शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण किया जायेगा। 6 संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो ने मां अहिल्या देवी की कर्मभूमि महेश्वर में मां नर्मदा की महाआरती के साथ पारम्परिक लोक कलाओं का समारोह एवं निमाड़ का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम निमाड़ उत्सव का शुभारंभ किया। 7 इंदौर के नेहरू स्टेडियम में इंडिया टेलीविजन अवार्ड-2019 आयोजित हुआ । कार्यक्रम में जनसम्पर्क मंत्री श्री पी. सी शर्मा, लोक निर्माण एवं प्रभारी मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा , उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी, स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट उपस्थित थे । 8 सोमवार को गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील सीहोर जिले के ग्राम खाचरोद पहुंचे। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने जिले की आष्टा तहसील के ग्राम खाचरोद में सी.सी.रोड़ का भूमिपूजन किया, साथ ही प्रभारी मंत्री श्री अकील द्वारा खाचरोद में आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम अन्तर्गत जनसुनवाई की गई।