1 आपराधिक प्रकरण में दो साल की सजा होने पर विधानसभा द्वारा भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्ति को लेकर सियासी हमले दूसरे दिन भी जारी रहे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया कि अभी इंतजार करिए भाजपा की दो तीन और सीटें कम होने वाली हैं। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने 15 साल जो किया है, वह सब उभरकर सामने आ रहा है। इसको कोई रोक तो सकता नहीं। भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्ति के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में यह बात कही 2 माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विवि के पूर्व कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला से पूछताछ में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने उनके कार्यकाल में हुई नियुक्तियों और विदेश यात्रा से जुड़े सवाल पूछे। करीब आधा दर्जन विदेश यात्राओं के बारे में कुठियाला से उनके खर्चों ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय को उनसे हुए लाभ के बारे में सवाल किए। ईओडब्ल्यू की टीम ने कुठियाला से करीब तीन दर्जन सवाल किए लेकिन अधिकांश सवालों को वे टाल गए। 3 शिवराज सरकार के नाक मे दम करने वाली सपाक्स अब राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ाने की तैयारी में है।खबर है कि आरक्षण को लेकर एक बार फिर सपाक्स ने सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। पांच नवंबर को सपाक्स पार्टी प्रदेश में निजी क्षेत्रों में आरक्षण का विरोध करेगी।इसके लिए कल मंगलवार को 40 संगठनों के साथ मिलकर भोपाल में बड़ी रैली निकालेगी ।यह रैली हलालपुरा बस स्टैंड से बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान तक निकाली जाएगी। वही विरोधस्वरूप सपाक्स सभा का आयोजन करेगी। 4 आज चार नंवबर को भाजपा ने किसानों के मुद्दे पर प्रदेशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है।आज भाजपा मध्यप्रदेश के हर जिले में किसान आक्रोश आंदोलन कर राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपेगी।हालांकि भाजपा को अभी प्रदर्शन की अनमुति नही मिली है, 5 साल खत्म होने में अब सिर्फ डेढ़ माह बचा लेकिन बारिश खत्म होने का नाम नही ले रही है। अरब सागर में उठे श्महाष् तूफान के कारण एमपी समेत कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे है। कही तेज बारिश तो कही हल्की बौछारों का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिन तक मौसम साफ होने के आसार नहीं हैं। वही अगले 24 घंटों में ठंड़ी हवाओं के साथ राजधानी भोपाल समेत कई जिलो मे बारिश होने के आसार है।