Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Nov-2019

1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से मंत्रालय में मध्यांचल कॉटन जिनर्स एण्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव भी उपस्थित थे। 2 मिन्टो हॉल में हेल्थ कॉन्क्लेव के समापन सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार एक क्रांतिकारी पहल है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए जरूरी है कि यथार्थवादी दृष्टिकोंण के साथ प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि समाज के यथार्थ को पहचान कर नई सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने राज्यपाल को संकल्प उद्घोषणा पत्र भेंट किया। 3 दो दिवसीय राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव में आज दूसरे दिन मंत्रीमण्डल के सदस्य श्री तुलसीराम सिलावट, डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, डॉ. प्रभुराम चौधरी श्री कमलेश्वर पटेल, श्री पी.सी. शर्मा और श्री जयवर्द्धन सिंह की उपस्थिति में स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रतिबद्धता विषय पर उच्च-स्तरीय चर्चा हुई। 4 प्रदेश में शिशु और मातृ मृत्यु दर न्यूनतम करना ही सरकार का लक्ष्य है। यह लक्ष्य जिस दिन पूरा होगा, वह दिन हमारे लिये सबसे अच्छा होगा। नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने 'राईट टू हेल्थ कॉन्क्लेव' में 'क्लाइमेट चेंज, पॉपुलेशन, अर्वनाइजेशन एण्ड हेल्थ' सत्र में चर्चा में यह बात कही। 5 स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 65वीं राज्य स्तरीय शालेय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 10 संभागों की एक-एक टीम हिस्सा ले रही हैं। इनमें 120 बालक तथा 120 बालिकाएँ शामिल हैं। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जीवन में शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ खेल का भी विशेष महत्व है। खेल से बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं और बच्चों का विकास भी तेजी से होता है। 6 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम-म.प्र. ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने में वरदान सिद्ध हुई है। श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश में गत अप्रैल से 31 अक्टूबर, 2019 तक साढ़े ग्यारह करोड़ मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया है, जो लक्ष्य की 57 प्रतिशत उपलब्धि है। 7 आदिम-जाति कल्याण मंत्री एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा ही राज्य सरकार का लक्ष्य है। गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आना ही असली विकास है। इसी उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने का कार्य कर रही है। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की बिन्दुवार समीक्षा की। 8 सहकारिता आयुक्त श्री एम.के. अग्रवाल ने अपेक्स बैंक सभागार में सहकारिता विभाग के मैदानी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने निर्देश दिये है कि परिसमापन में लाई गई जिला सहकारी कृषि विकास बैंकों सहित प्रदेश की लगभग 10 हजार सहकारी संस्थाओं का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण की जाए। उन्होने कहा कि आगामी तीन महीनों में इनमें से कम से कम 25 प्रतिशत संस्थाओं का पंजीयन निरस्त किया जाए।