Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Nov-2019

भोपाल के मिंटो हॉल में चल रहे दो दिवसीय राइट टू हेल्थ कॉनक्लेव शनिवार को समापन हुआ । इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह, आयुष मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी, और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल उपस्थित रहे। इस दौरान स्वास्थ्य के अधिकार को क्रियान्वित करने में जन-सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय सरकारी निकायों की भूमिका पर चर्चा हुई ।राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव के दूसरे दिन मंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि शहर में साफ-सफाई बढ़ाने के लिए उनका विभाग रोडमैप तैयार कर रहा है। व्हीकल मैनेजमेंट और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इस राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव से अमृत निकलकर आएगा। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर ऐसा कॉन्क्लेव कभी नहीं हुआ है।