मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने लाल परेड ग्राउंड में मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश उत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रेदश पूरे देश में अनेकता में एकता का प्रतीक है। यहाँ सभी धर्मों, जातियों, भाषाओं के लोग निवास करते हैं जो प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि मध्यप्रदेश वासियों के साथ मिलकर विकास का एक ऐसा नक्शा बनाए जो आने वाले दस वर्ष में पूरे देश में हमारे प्रदेश को अव्वल राज्य के रूप में स्थापित करें। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय के सामने सरदार पटेल पार्क में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह परिवर्तन का दौर है। पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में बदलाव हो रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में मध्यप्रदेश की देश में एक अलग पहचान बनाने के लिए हम सबको देश और दुनिया में हो रहे परिवर्तन से जुड़ते हुए अपने नजरिये और सोच में परिवर्तन लाना होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों-कर्मचारियों को मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास का संकल्प दिलवाया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राजधानी भोपाल के मिटों हाल में स्वास्थ्य का अधिकार विषय पर आयोजित दो दिवसीय कॉन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए कहा कि मानव अधिकारों में सबसे बड़ा मूल अधिकार है नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाना। उन्होंने कहा कि जब हम स्वास्थ्य का अधिकार देने की बात करते हैं, तब हमें इस बात पर गंभीरता से विचार करना होगा कि अधोसंरचना और वित्त के साथ हमारे पास उत्कृष्ट और दक्ष मानव संसाधन भी हो, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलना सुनिश्चित हो सके। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुस्तक 'सत्य के प्रयोग' के वितरण कार्यक्रम में कहा कि गांधी जी के जीवन का हर पहलू कुछ न कुछ सीख देता है। उनका पहनावा, भाषा और विचार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, हम सबका यही प्रयास होना चाहिये। राज्यपाल ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ग्वालियर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में 'एम-राशन मित्र'' एप के लोकार्पण अवसर पर कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने में 'एम-राशन मित्र'' मोबाइल एप वरदान सिद्ध होगा। इस एप के माध्यम से हितग्राही घर बैठकर ही राशन वितरण एवं शासन द्वारा प्रदाय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रभार के जिले रतलाम में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मंत्री श्री यादव ने शहर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत 15 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत के 6 विकास कार्यों तथा 72 लाख 68 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले वुमन स्पोर्टस् काम्प्लेक्स का भूमि-पूजन भी किया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में 65वीं राज्य स्तरीय शालेय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी ने प्रतियोगिता हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के साथ ही प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए आवास, उनके भोजन, खिलाड़ियों के प्रतियोगिता-स्थल तक आने-जाने के लिए परिवहन, चिकित्सा तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।