Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Oct-2019

1 प्रदेश में भारी बारिश के कारण बदहाल हुई सड़कों की मरम्मत और पेचवर्क की 30 अक्टूबर को फिर समीक्षा बैठक बुलाई गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जिलों के कामकाज का ब्योरा रखा जाएगा। दीपावली पर कई जिलों में हुई बारिश से मरम्मत का काम ठप हो गया।प्रदेश के सभी जिलों में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने क्षेत्र की कामकाज संबंधी प्रगति रिपोर्ट देंगे। 2 मैग्निफिसेंट एमपी के जरिए देश और दुनिया के निवेशकों में भरोसा कायम करने के बाद अब कमलनाथ सरकार विदेशों में जाकर निवेशकों में संभावनाएं टटोलेगी। इसकी शुरुआत दुबई से होगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ अधिकारियों के साथ पांच और छह नवंबर को दुबई का दौरा करेंगे। इस दौरान निवेशकों से चर्चा होगी। दूसरे दौरे में ब्रिटेन, चीन, जापान का दौरा होगा। 3 इंदौर के तेजाजी नगर थाना इलाके में रालामंडल के पास दो कारों की टक्कर के बाद 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 6 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मारे जाने वालों में सेना के एक अधिकारी और एक 4 वर्ष का बच्चा भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज हुई थी दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 4 कांग्रेस के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय कर पाना मुश्किल होता जा रहा हैद्य वहीं पीसीसी चीफ की दौड़ में सबसे आगे चल रहे दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह आसान होती नहीं दिख रही हैद्य झाबुआ उपचुनाव के बाद अब एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया हैद्य मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने उपचुनाव जीतने वाले कांतिलाल भूरिया का नाम पीसीसी अध्यक्ष के लिए आगे बढ़ाकर कांग्रेस में हलचल बढ़ा दी हैद्य 5 पिछले दिनों अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान क्यार्र के असर से प्रदेश में दीपावली पर राजधानी सहित कई स्थानों पर तेज बौछारें पड़ीं। बरसात का सिलसिला कुछ स्थानों पर सोमवार को भी जारी रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक तूफान का रुख ओमान की तरफ हो गया है, लेकिन उसके असर से प्रदेश का मौसम साफ होने में अभी दो दिन लग सकते हैं। हालांकि मंगलवार से रात के तापमान में गिरावट आने की भी संभावना है।