1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जनसम्पर्क तथा विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने पूर्व लोकायुक्त जस्टिस श्री फैजान उद्दीन के निधन पर गहरा दुरूख व्यक्त किया है। श्री कमल नाथ ने शोक संदेश में कहा कि जस्टिस श्री फैजान उद्दीन ने न्याय-व्यवस्था को मजबूत बनाने में लोकायुक्त के रूप में उल्लेखनीय काम किए हैं। 2 जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज यहाँ शिवाजी नगर, प्रेमपुरा, शीतलदास की बगिया और रानी कमलापति घाट पर छठ पूजा के लिये सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने घाटों पर साफ-सफाई, रौशनी और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि घाटों पर पूजा के समय गोताखोर तैनात रहें और तालाब मेँ नाव से किसी को भी नहीँ जाने दें। 3 खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रदुमन सिंह तोमर ने ग्वालियर जिला मुख्यालय पर दीपावली के अवसर पर बैजा ताल मैं नौकायान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्वालियर पूर्व के विधायक श्री मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि बैजाताल शहर के प्रसिद्ध मोती महल परिसर का हिस्सा है इसे पर्यटन केंद्र के रूप में सूचित करने का कार्य किया जा रहा है 4 कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव 30 अक्टूबर को अपने प्रभार के रायसेन जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री यादव प्रतापगढ़ में श्आपकी सरकार-आपके द्वारश्श् कार्यक्रम में शामिल हाकर शाम तक भोपाल आएंगे। 5 खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर गौमाता की साज-सज्जा कर गौमाता का आशीर्वाद लिया उन्होने गोवर्धन पूजा की समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी ओर , भगवान श्री कृष्ण की कृपा दृष्टि सदैव हम सभी पर बनी रहे इसकी कामना की 6 सीहोर जिले की तहसील इछावर में बाराखंबा मंदिर मेले में प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अक़ील ने जाकर व्यवस्थाएं देखी एवं मंदिर के आसपास के पहुंच मार्ग की व्यवस्थाएं सुधारने तथा पानी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। 7 मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर को भोपाल के मिन्टो हॉल में दो दिवसीय राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव का शुभारंभ होगा। कॉन्क्लेव में स्वास्थ्य एवं समाज सेवा से जुड़े देश-भर के विषय-विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों में स्वास्थ्य से जुडे़ सभी मुद्दों पर विचार-मंथन करेंगे।कॉन्क्लेव में एक नवम्बर को सुबह 11 बजे उदघाटन सत्र होगा।