Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Oct-2019

1 मध्य प्रदेश की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं। देश के दिल का दर्जा हासिल करने वाला एमपी अब दुनिया के पटल पर भी अपनेप्राकृतिक सौंदर्य को लेकर मशहूर हो रहा है। यही कारण है कि दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में एमपी को तीसरा स्थान मिला है। ट्रैवल मीडिया कंपनी ‘लोनली प्लेनेट’ ने साल 2020 के लिए सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों की सर्वे रिपोर्ट जारी की है। 2 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कमलनाथ सरकार ने दो नगर निगम करने का फैसला किया है। इसके साथ ही प्रदेश के इंदौर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों को भी दो निगमों में बाटने की मांग कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई है। इस बीच प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपनी ही पार्टी नेताओं की मांग पर विराम लगा दिया। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि इंदौर को दो नगर निगम में बंटने नहीं देंगे। 3 देशभर में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बादलों का डेरा है कही कहीं हल्की बूंदाबांदी से मौमस में ठंडक आ गई है। प्रदेश कई जिलों में शनिवार देर रात से बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर में बने तूफान श्क्यारश् के चलते मध्य प्रदेश में दिवाली पर फिर बूंदाबांदी हो रही है। 4 मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने आखिरकार प्रदेश के लाखों शिक्षों को दिवाली से एक दिन पहले बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सातवें वेतनमान के आदेश जारी कर दिए हैं। अक्टूबर से शिक्षकों को सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन जारी किया जाएगा। प्रदेश के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने 1 लाख 78 हजार अध्यापक संवर्ग को अक्टूबर से सातवां वेतनमान देने के आदेश जारी किए हैं। 5 इंडिगो रविवार से लागू हो रहे विंटर शेड्यूल में भोपाल से नागपुर फ्लाइट को अभी शुरू नहीं कर रहा है। कंपनी की वेबसाइट पर अब तक इस फ्लाइट की टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है, जबकि डीजीसीए द्वारा जारी किए गए शेड्यूल में भोपाल-नागपुर फ्लाइट को रविवार से शुरू करने की घोषणा की गई थी।