Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Oct-2019

1 क्षोभ मंडल में धूल-धुंध से बने कृत्रिम बादलों जैसे नमी के आवरण के कारण भोपाल की हवा दो दिन बाद फिर पुअर कैटेगरी वाली हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक भोपाल में शुक्रवार को एक्यूआई शाम 7 बजे 210 पर जा पहुंचा। धूल बढ़ने से पीएम-10 का स्तर 443 एमजीसीएम हो गया, जो श्वांस के लिए घातक है। 2 ,मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का सुधार कर नई तकनीक के माध्यम से नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने अफसरों को दूसरे राज्यों की सड़क निर्माण की तकनीक का अध्ययन करने को कहा है। प्रदेश में भारी वर्षा के कारण 91,927 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की जाना है।कमल नाथ ने कहा कि सभी क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता हो। 3 धरतेरस के दिन लोकायुक्त की टीम ने एक धनकुबेर के यहां छापामार कार्रवाई की हैद्य सागर में सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के घर लोकायुक्त की रेड में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ हैद्य आगे की जांच जारी है जिसमे और आय से अधिक सम्पति मिलने की संभावना हैद्य 4 झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद भाजपा में विरोध के स्वर फूट पड़े हैंद्य सीधी से भाजपा के वरिष्ठ विधायक केदारनाथ शुक्ला ने पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पर आरोप लगाए और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की मांग कर दीद्य इसके बाद पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने नेतृत्व पर सवाल उठाये हैंद्य भाजपा के वरिष्ठ नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा शिवराज को खुद अब भांजों को आगे करना चाहिए, कहना चाहिए मामा गिरी कर ली अब भांजे गिरी होद्य 5 अधिक बारिश के चलते भोपाल में 95 हजार 208 हेक्टेयर में लगी फसल खराब हुई है। सबसे ज्यादा नुकसान बैरसिया में हुआ है। यहां 311 गांव के 42 हजार 869 किसानों की 56 हजार 211 हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हुई है। इन्हें 47 करोड़ रुपए मुआवजा देने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। यहां 55211 हेक्टेयर में लगी फसल 33 से 55 फीसदी, तो 972 हेक्टेयर की 50 फीसदी से अधिक फसल बर्बाद हुई है। वहीं हुजूर के 201 गांव की 28 हजार 303 किसानों की फसल बर्बाद हुई है। इन्हें 32 करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में दिया जा सकता है