Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Oct-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर धनतेरस एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी गणमान्य नागरिकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज छिन्दवाड़ा में छिन्दवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सिम्स) का निरीक्षण कर बेहतर व्यवस्थाओं तथा कैंपस सौंदर्यीकरण के दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सिम्स में पूर्व डीन स्व. डॉ. एच.के.टी. रजा की स्मृति में बनाये गये ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया और प्रशासकीय समिति की बैठक भी ली। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि लगभग पाँच वर्ष पहले मैंने छिन्दवाड़ा में मेडिकल कॉलेज का सपना देखा था। यह सपना अब साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने छिन्दवाड़ा में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स) का निरीक्षण करने पहुँचे। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर इंस्टीट्यूट में एमबीबीएस कोर्स के प्रथम बैच के विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के साथ मोबाइल फोन पर सेल्फी ली। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से चर्चा कर कक्षाओं के संचालन के संबंध में जानकारी ली और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और वहाँ जन-सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने प्लेटफार्म नम्बर चार का चौड़ीकरण करने और चारफाटक गेट की समस्या का समाधान करने को कहा। उन्होंने पातालकोट एक्सप्रेस को अमृतसर तक चलाये जाने की कार्य-योजना बनाने और ट्रेन के मेन्टेनेंस के लिये 2 से ढाई घंटे तक का समय छिन्दवाड़ा स्टेशन में समायोजित करने के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन पर रेल्वेकर्मियों ने स्वागत किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने छिंदवाड़ा के सिमरिया स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया पहुंचकर पूजन अर्चन किया। इस दौरान 101.25 फिट विशाल हनुमानजी की प्रतिमा पर लेजर शो किया गया। गौरतलब है कि हनुमानजी के प्रतिमा पर पहली बार लेजर शो कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। साथ ही विश्वविख्यात भजन गायक श्री अनूप जलोटा के शिष्य श्री प्रभंजय चतुर्वेदी ने अपने आर्केस्ट्रा के साथ भजन प्रस्तुत किये। अदभुत भजन संध्या व लेजर शो को देख-सुन कर भक्त जन गदगद हो गये। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के कार्यों को तत्परता से करवाने के लिये प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने सभी नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को सुबह 6 से 9 बजे तक फील्ड में रहने के निर्देश दिये हैं। श्री दुबे ने कहा है कि सभी कचरा संग्रहण वाहन निर्धारित रूट पर समय पर जायें और वाहन में हेल्पर भी रहें।