मुख्यमंत्री कमलनाथ 3 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे. मुख्यमंत्री के हवाई पट्टी ईमलीखेड़ा पहुंचने पर कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने पुष्प गुच्छों से उनका आत्मीय अभिनंदन किया । इस दौरान सातों विधानसभा के विधायक, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सहित सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस का निरीक्षण किया. साथ ही सीएम कमलनाथ ने मेडिकल कॉलेज के डीन और स्टाफ के साथ मीटिंग भी की । इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि वे चाहते हैं कि छिंदवाड़ा में ऐसी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों कि यहां के लोगों को बाहर इलाज कराने नहीं जाना पड़े. उनका कहना है कि प्रदेश में छिंदवाड़ा के मेडिकल कॉलेज में हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहे, ताकि दूसरे प्रदेश से लोग यहां इलाज कराने आएं. अपने दौरे के दौरान सीएम कमलनाथ कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं मुख्यमंत्री नाथ ने रेल्वे स्टेशन का भी निरीक्षण किया ।