Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Oct-2019

होशंगाबाद जिले के जनपद पंचायत बनखेड़ी के कोड़ापड़रई गांव से लगे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बफर जोन में महुए के चमत्कारिक पेड़ के दर्शन के लिए पूर्णिमा पर हजारों भक्तजन पहुंचे। वन विभाग और प्रशासन वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को समझायां गया कि यह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र हैं। यहां वन्य प्राणी की सुरक्षा जरूरी है। यहां पर प्रवेश भी वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रतिबंधित हैं। रविवार सुबह से नागरिकों के पहुंचने का सिलसिला जारी हैं।नयागांव क्षेत्र में पुलिस दल तैनात रहा। अन्य जिलों एवं पिपरिया से भी काफी संख्या में लोग चमत्कारिक पेड़ के दर्शन करने पहुंचे। बताया गया कि महुए के पेड़ के स्पर्श मात्र से बीमारी दूर होती है। यहां लोगों की आस्था को देखते हुए प्रशासन मौजूद है।