Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Oct-2019

1 जिले के सौसर क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात 8रू00 बजे सर्पमित्र विक्की कामडे ने रेड सैंड बोआ दो मुंहे सांप को रेस्क्यू करके पकड़ा । जिसकी जानकारी नगर निगम छिंदवाड़ा के वार्ड दरोगा एवं सर्पमित्र हेमेंद्र गोदरे को दी । हेमंत गोदरे ने बताया कि सर्प दुर्लभ प्रजाति होने के कारण वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देना जरूरी था उन्हें सूचना देने के बाद विकी कामड़े से शुक्रवार को सर्प लेकर छिंदवाड़ा आने के लिए बोला गया और रेड सैंड बोआ को वन विभाग के रेस्क्यू इंचार्ज राजेश बागड़े के सुपुर्द किया गया। 2 कृषि उपज मंडी कुसमेली में लगातार 5 दिनों तक नीलामी का कार्य नहीं होगा। इस संबंध में छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया की 7 अक्टूबर को दुर्गा नवमी, 8 अक्टूबर को विजयदशमी एवं 9 अक्टूबर को देवी विसर्जन पर होने के उपलक्ष में मंडी में अवकाश रहेगा इसके अलावा 6 अक्टूबर को रविवार होने के कारण वैसे भी अवकाश है बता दें कि 5 अक्टूबर को भी व्यापारियों द्वारा शनिवार होने के कारण कोई कामकाज नहीं किया जाएगा हालांकि कृषि उपज मंडी कार्यालय 5 अक्टूबर को खुलेगा छुट्टियों के ही संबंध में कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा द्वारा भी 7 अक्टूबर महानवमी को स्थानीय अवकाश की घोषणा की है । 3 एक तरफ स्वच्छता को लेकर शहर में बड़ी-बड़ी तैयारियां की जा रही हैं तो दूसरी तरफ कई स्थानों में स्वच्छता की अनदेखी की जा रही है। ईएमएस टीम ने शुक्रवार को सिर्फ तीन स्थानों की पड़ताल की जिसमें तीन कचरा पेटियों से कचरे को खाली नहीं किया गया जबकि दावा किया जा रहा है कि प्रतिदिन शहर में कचरा कलेक्शन वाहन चलाया जा रहा है बता दे कि विगत कई दिनों से पोस्ट ऑफिस परिसर में रखें बड़े कचरा कंटेनर, वार्ड 24 के प्रधानमंत्री आवास में रखें नीले कचरा बॉक्स, एवं निगम के ही पानी की टंकी में रखें कचरा बॉक्स से कचरा खाली नहीं किया गया। 4 वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के चौथे दिन डीडीसी कॉलेज में वन्य प्राणी क्यों जरूरी है प्रकृति संरक्षण के लिए इनकी उपयोगिता कितनी जरूरी है इस विषय पर वाद विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें जीडीसी कॉलेज गर्ल्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया एसडीओ आर एस धुर्वे ने बताया कि ग्राम उत्थान समिति के माध्यम से इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था 5 विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में माँ भगवती की पूजा व आराधना का पर्व तथा अधर्म, अन्याय और अत्याचार पर धर्म की विजय का पर्व दशहरा उत्साह पूर्वक गरबा नृत्य की धूम के साथ संपन्न हुआ। गरबा प्रतियोगिता में विजयी समूहों को पुरुस्कृत किया गया।इसी अवसर पर दशहरा उत्सव पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का श्री राम द्वारा दहन किया गया। श्री राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान के रुप धारण किए विग्रहों ने रामलीला को प्रस्तुत किया। श्री राम द्वारा रावण का वध होते ही सारा प्रांगण जय श्री राम व सियावर रामचंद्र की जय के नारों से गूँज उठा। विद्यालय के चौयरमेन डॉ. शेषराव यादव, प्राचार्य श्रीनिवास राव एवं प्रशासिका विजया यादव एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा सभी को दुर्गाष्टमी एवं दषहरा की शुभकामनाऐं दी 6 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुक्रवार को श्यामप्रसाद मुखर्जी पार्क में ग्राहक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हितग्राहियों को एक करोड़ 79 लाख के ऋण का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सेंट्रल ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक सत्यनारायण मूर्ति, क्षेत्रीय प्रबंधक मेहर पाणीग्राही, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्रा मौजूद थे। बैंक प्रबंधक सत्यनारायण मूर्ति ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ ने ६३ खाते में एक करोड़ 84 लाख रुपए का वितरण किया एवं अन्य बैंकों द्वारा 254 खातों में 16 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि का वितरण जिला पंचायत के सीईओ वरदमूर्ति मिश्रा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से आए 854 हितग्राही मौजूद थे।