Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Sep-2019

1 मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत रेलवे फूड सेफ्टी अफसर एच पी गुप्ता और उनकी टीम ने मल्टी स्टाल एवम एक अन्य टी स्टाल का सघन निरीक्षण किया। उंन्होने साफ सफाई रखने में साथ, रेट बोर्ड, कम्पलेंट बुक, तीन तरह के डस्टबिन, और फायर उपकरण दिखने वाली जगह में रखने का निर्देशदिए। उंन्होने फिफो एवम एच ए सी सी हजर्ड रिस्क नियमो को पालन करने हेतु निर्देश दिए। खाद्य तेल ब्रांडेड और एक बार ही उपयोग करने का निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने बताया कि अवमानक मिथ्याछाप फूड आइटम स्टाल पर दिखा तो फूड सेफ्टी एक्ट के सेक्शन 50 से लेकर64 तक उल्लंघन होने पर कार्यवाही हो सकती है। 2 जिले में अब भी बारिश का दौर थमता नजर नही आ रहा है। बीते 24 घण्टो के दौरान जिले के सावरी में हुई झमाझम बारिश के चलते सावरी पालखेड मार्ग बंद हो गया।इस मार्ग को जोड़ने वाला रपटे में पूर आ जाने से बच्चे स्कूल नही जा सके ।वही ग्रामीण रोज मर्रा के कामकाज भी नही निबटा सके।।करीब 2घण्टे तक रपटे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लम्बी कतारे लगी रही देर शाम रपटे का पानी कम होने पर इस मार्ग का यातायात बहाल हो सका।वही मौसम विभाग ने आने वाले 24 घण्टो के दौरान जिले में बारिश की संभावना जताई है। 3 शहर का वार्ड एक समस्याओं से घिरा है। यह बात हम नहीं कह रहे है बल्कि उन वासिंदों की जुबानी ब्या कर रही है जो मंगलवार को निराकरण के लिए नगर निगम पहुंचे थे। वार्ड एक की महिलाओं का कहना था वार्ड में सड़क नहीं है सड़के के नाम पर कीचढ़ और दलदल है। पानी की भी समस्या है। इसके अलावा भी ऐसी कई मूलभूत सुविधाओं का आभाव है जो वार्ड के हिसाब से मुहैया होनी थी। उनका कहना था कि उनकी समस्या न तो वार्ड पार्षद सुन रहे है और न ही निगम कर्मी। 4 दमुआ से करीब 13 किमी की दूरी पर नदी का पुल लम्बे समय से क्षतिग्रस्त होने से करीबन 150 ग्राम के लोगो को इन दिनों विभिन्न प्रकार की परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है इस रास्ते से पचमढ़ी सांगाखेड़ा अल्मोद जाते है गांव के लोग बीमार पड़ जाए तो वाहन के आवागमन भी बंद है आज ग्राम के बीमार व्यक्ति को इसी रास्ते से दमुआ इलाज के लिए आना था तब दमुआ के रोमेश चतुर्वेदी ने 108 वाहन को लाने के लिए ग्रामीणों का साथ लेकर अलग से कच्चा रास्ता का निर्माण कराया तब जाकर बमुश्किल 108 एम्बुलेंस वाहन से बीमार व्यक्ति को लाया जा सका खेतिहर भी अपनी बैलगाडी या कृषि के साधन नही ले जा पा रहे थे बच्चों को भी स्कूल जाने में असुविधा हो रही थी शासन प्रशासन से शीघ्र उक्त पुल के निर्माण कार्य कराया जाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों न की है। 5 काम पूरा किया नहीं और गलत जानकारी देकर सी एम हेल्पलाइन बन्द करवा दिया। दअरसल सड़क निर्माण एवम मरम्मत को लेकर अधिवक्ता सूर्यकांत वर्मा ने सी एम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवा दी थी। उंन्होने बताया कि बसंत कलोनी की गली नम्बर 12 से बालक छात्रावास तक सड़क की हॉलत खराब है । जिसकी शिकायत उंन्होने सी एम हेल्पलाईन में की थी पर उस वार्ड के इंजीनियर भानु प्रताप ने गलत निराकरण दर्ज करवा कर शिकायत बन्द करवा दी। नाराज अधिवक्ता सूर्यकांत जनसुनवाई में निःगम पहुचकर निःगम आयुक्त से बताये। निःगम आयुक्त ने इंजीनियर को फटकार लगाते हुए अधिवक्ता को कार्यवई का आस्वासन दिया। 6 हमालो के लायसेंस को को लेकर मंडी के द्रारा जो प्रणाली बनायी गयी है ,जिसमे मजदूर वर्ग हलाकान परेशान हो रहा है ,इस को लेकर मंगलवार को किसान हम्माल मित्र मंडल ने मंडी समिति को ज्ञापन देकर मांग की है कि मजदूरो लायसेंस प्रणाली सरलीकरण किया जाये, उंन्होने बताया कि पहले मंडी सचिव ने निदान की बात कही थी ,लेकिन मंडी सचिब ने गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों तक उनकी बात नहीं कराई , जिसके कारण मजदूरो आज दिन लायसेंस नही बना पा रहे है , किसान हम्माल मित्र मंडल ने त्वरित कार्यवाही की मांग की है ।