Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Sep-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अतिवृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित नीमच जिले के ग्राम रामपुरा में बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ प्रभावितों से चर्चा करते हुए कहा कि 15 अक्टूबर तक सभी बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा वितरित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुआवजे के लिए पहले के समान भटकना नहीं पड़ेगा। सरकार पीड़ितों के पास जाएगी, उन्हें सरकार के पास नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों की फसलें बाढ़ के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई हैं उन्हें आरबीसी 6(4) के प्रावधानों के तहत 8 हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक की प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जिले के बाढ़ प्रभावितों को राहत राशि भी वितरित की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बाढ़ की विपदा से प्रभावित लोगों को बिजली बिलों में राहत दी जाएगी। नया सवेरा योजना के पात्र परिवारों के 3 माह के बिजली बिलों को माफ किया जाएगा। उनके 300 रुपए के बिजली बिलों को सरकार चुकाएगी। जो लोग नया सवेरा योजना में पात्र नहीं होंगे ऐसे प्रभावितों के प्रति परिवार बिजली बिल में 1000 रुपए की राशि सरकार देगी जो उनके खाते में पहुँचेगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंदसौर जिले के ग्राम कायमपुर में अधिकारियों की बैठक में बाढ़ से हुए नुकसान और दी गई राहत की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ की विभीषिका से जिन लोगों की फसलें नष्ट, मकान क्षतिग्रस्त और उन्हें कई तरह के नुकसान हुए है। ऐसे लोगों को राहत देने के लिए अधिकारी मिशन के रूप में काम करें। उन्होंने कहा की सिर्फ कागजी कार्रवाई न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अति-वृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए प्रति मकान एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसमें 5 हजार रुपए कपड़े आदि के नष्ट होने का मुआवजा भी शामिल है। जिन लोगों के मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, उनको मुख्यमंत्री आवास योजना में शामिल कर मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए तक की राशि सरकार उपलब्ध करवाएगी। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने राजभवन में प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री अनुपम राजन के साथ प्रदेश में कुपोषण उन्मूलन के लिये किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। राज्यपाल के सचिव श्री मनोहर दुबे भी मौजूद थे। जनसम्‍पर्क, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने राजधानी भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से गया जी तीर्थ के लिये ''मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन'' ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान यात्रियों के परिजन और स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। मंत्री श्री शर्मा ने विधि-विधान से ट्रेन के पहले कोच में श्री गणेश की पूजा की। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने राजधानी भोपाल के बी.एस.एस. कॉलेज में 'उन्मुक्त नवदृष्टि' विद्यार्थी दीक्षारंभ कार्यक्रम में नव-प्रवेशित विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। श्री पटवारी ने कहा कि चुनौतियों से भरे जीवन में कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो, कामयाबी आपके पीछे आएगी। उन्होंने 17 कॉलेजों से आए स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में आयुष्मान निरामयम् स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रही है। डॉ. चौधरी ने विधायक निधि से जिला अस्पताल को सर्व-सुविधायुक्त एम्बुलेंस देने की घोषणा की। प्रदेश में वनाधिकार अधिनियम में निरस्त हुए 3 लाख 60 हजार से अधिक दावों का पुन:परीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए 2 अक्टूबर गाँधी जयंती को वनमित्र एप लाँच किया जाएगा। प्रमुख सचिव आदिम-जाति कल्याण श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने आज यहाँ प्रशासन अकादमी में आदिवासी अंचलों में काम कर रहे स्वयंसेवी संगठनों की कार्यशाला में यह जानकारी दी।