Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Sep-2019

मध्य प्रदेश हाइकोर्ट के नए महाधिवक्ता शशांक शेखर ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया द्य महाधिवक्ता कार्यालय में पहुचे शशांक शेखर का सभी अधिवक्ताओ ने जोरदार स्वागत कियाद्य प्रदेश के 18 वे और सबसे कम उम्र के महाधिवक्ता बनने का गौरव शशांक शेखर को हासिल हुआ हैं, एजी ऑफिस की कमान संभालते ही पूरे जोश के साथ महाधिवक्ता ने अपना काम शुरू कर दिया है और अपने काम करने का तरीका भी सभी शासकीय अधिवक्ताओं को बता दिया। शंशाक शेखर ने साथी अधिवक्तों से कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अदालतों में बढ़ रहे मामलों की लंबित संख्या को कम करना हैं इसके लिए महाधिवक्ता कार्यालय से प्रयास किए जाएंगे, कार्यलय की पूरी टीम को इस काम में लगाया जाएगा । इस दौरान जबलपुर कलेक्टर भरत यादव और पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने महाधिवक्ता कार्यालय पहुचकर उन्हे बधाई दी । गौरतलब है कि 6 फरवरी 1973 को जबलपुर में जन्में शशांक शेखर ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 1998 में अपना नामांकन कराया। वर्ष 2001 में उन्हें पैनल लॉयर नियुक्त किया गया। 2002 में उन्होंने स्वतंत्र रूप से वकालत शुरू की और 2008 में मध्यप्रदेश की स्टैंडिंग काउंसिल के केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण जबलपुर में शामिल हुए।