Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Sep-2019

आज राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बुलाई गई बैठक में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया कैबिनेट मंत्रियों पर भड़क गए। बीते दिनों नेताओं के बीच हुई बयानबाजी पर उन्होंने जमकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मंच से ही सभी मंत्रियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अनुशासन का पालन ना करने वालो को बख्शा नही जाएगा। सोच ले, पार्टी की अनुशासन लाइन से बाहर न जाये। कुछ भी बयान न दें। बावरिया के बयान के बाद कई मंत्री असहज दिखाई दिए और इधर-उधर तांकने लगे। हालांकि उन्होंने किसी एक मंत्री को टारगेट नही किया सभी से यह बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई दिग्गज नेता बैठक में शामिल थे। हालांकि उनकी इस नाराजगी को मंत्रियों ने समझाइश की तरह लिया मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि वह प्रदेश प्रभारी है यह कोई फटकार नहीं है यह उनका अपना पन है ।