Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Sep-2019

1 बीते 6 दिनों से नानां जी देशमुख विश्विद्यालय के छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। छात्र 2 दिनों से भूख हड़ताल पर भी थे बावजूद इसके राज्य सरकार ने इस ओर ध्यान नही दिया लिहाजा आज नाराज छात्रों ने विश्विद्यालय के सामने सरकार की अर्थी निकाली और समूचे विश्विद्यालय में घूमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि प्रदेश भर में पशु चिकित्सा के 1671 बढ़कर 7000 किये जायें साथ ही नियमित रूप से डॉक्टरो की भर्ती भी की जाए।इसके अलावा वेतन भी आयुर्वेदिक के डॉक्टरों के बराबर किया जाए। 2 हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया हैद्य एक तरफ जहां गृहमंत्री ने पुलिस की कार्यवाही को सफल माना है वही हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह का बयान भी अब सामने आया है। जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों में परिणाम आने के बाद ही बोलना सही होगा फिर भी जो सच है वो सामने आएगा इसमें चिंता की कोई बात नही है और कोई अगर गलत नही है और इसमें राजनीतिक बाते अगर सामने आती है तो भाजपा अपनी बातें सामने रखेगी। 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा दिवस के रुप में बना रही है इसी क्रम में जबलपुर में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन वितरित की गई । इस दौरान कैंट विधायक अशोक रोहाणी उपस्थित थे। 4 शहर में सोशल मीडिया पर एक्टिवा सवार युवती एवं युवक का खुलेआम प्यार के प्रदर्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी शिकायत के बाद इस मामले को लेकर जबलपुर एसपी ने जांच के आदेश दे दिए है ।