Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Sep-2019

भोपाल/ लालघाटी स्थित तीर्थधाम श्री 1008 दिगम्बर जैन श्री नंदीश्वर द्रिप जिनालय श्री नेमिनाथ जिनालय में पर्युषण पर्व क्षमावाणी कार्यक्रम के साथ संम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में जैन समाज की बालिकाओं ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया तथा जल यात्रा कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में जैन समाज के अलावा सभी समाज के लोग शामिल हुए पूर्व में हुई गलतियों के लिए एक दूसरे से क्षमा याचना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा धर्मसभा को सबोधित किया शर्मा ने अपने राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में हुई गलतियों के लिए लोगो से क्षमा याचना की साथ ही जिनालय के विकास के लिए 15 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की गई तथा जैन नगर के विकास के लिए संकल्प लिया। इसी दौरान जैन समाज के अध्यक्ष विजय चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुख्यमंत्री निवास पर क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की चौधरी ने कहा कि इसके पूर्व में मुख्यमंत्री निवास पर क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं लेकिन जब से कमलनाथ सरकार आयी है तब से क्षमावाणी कार्यक्रम को बंद कर दिया गया है।