Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Sep-2019

मध्यप्रदेश की कमल नाथ सरकार भले ही प्रदेश में नए आयाम गढ़ रही हो, मगर सूबे के अधिकारी और पार्टी के नेता अपनी करतूतों से सरकर को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मंडला जिला आबकारी अधिकारी इन्द्रेश तिवारी और मंडला के जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय सिंह परिहार का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वे एक अवैध शराब का कारोबार करने वाले पार्षद को सहयोग करने और उसे फायदा पहुचाने की बात कर रहे है। हालांकि ऑडियो में जो बाते सामने आई है ईएमएस टीवी उसकी पुष्टि नहीं करता है । मगर आड़ियो को लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह की चर्चाएं है अब मंडला जिले के बिछिया विधानसभा से विधायक नारायण सिंह पट्टा ने भी आबकारी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है। ईएमएस टीवी से चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि आबकारी अधिकारी इंद्रेश तिवारी अवैध कारोबार में संलिप्त है अवैध शराब के कारोबार में भी यह लिप्त है । उन्होने इस ऑडियो की जांच की मांग की है। उन्होने इसके लिए सीएम कमलनाथ और प्रभारी मंत्री को पत्र भी लिखा था सीएम प्रशासनिक अधिकारियों को भी पत्र लिखा लेकिन प्रशासनिक अधिकारी सीएम की बातों का गंभीरता से नहीं लेते । उन्होने कहा कि ऐसे अधिकारियों को जिले से तत्काल हटाना चाहिए ।