Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Sep-2019

1 कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। सीएम ने साहूकारों की कर्ज माफी की घोषणा का अनुसमर्थन किया। छिंदवाड़ा में कृषि महाविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। महाविद्यालय के लिए 50 हेक्टेयर जमीन छिंदवाड़ा में दी गई है, जिसके के लिए 146 करोड़ की राशि स्वीकृत गई है। 2 मुख्यमंत्री कमल नाथ की महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी योजना ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ के अंतर्गत आज जिले के चौरई विकासखंड के ग्राम समसवाडा में शिविर संपन्न हुआ। शिविर के दौरान क्षेत्रीय विधायक सुजीत सिंह चौधरी और पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी सहित तीरथ ठाकुर, अन्य पदाधिकारी और आम जान उपस्थित थे। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.वरदमूर्ति मिश्रा, एस.डी.एम. मेघा शर्मा सहित जिला और जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर के सभी अधिकारी प्रातरू के समय जिला मुख्यालय से एक साथ बस से चिन्हित ग्रामों और शिविर स्थल के लिये रवाना हुये तथा चिन्हित ग्राम खैरीखुर्द और घोड़ावाड़ी में पहुंचकर ग्राम पंचायत में सभा कर आम जनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। इसके बाद शिविर स्थल पहुंचे। 3 अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही द्वारा आज म.प्र.लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत लोक सेवा केंद्र छिन्दवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान समाधान एक दिवस-तत्काल सेवा व्यवस्था के अंतर्गत प्रदाय की जा रही सेवाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।