Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Sep-2019

सीहोर जिले में लगातार बारिश के चलते जिले की नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । ऐसे हालातों में भी लोग खतरों को उठा कर पुल पार कर रहे हैं। बुधवार को इच्छावर तहसील के ग्राम रामनगर की अजनाल नदी के पुल पर पानी होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर अल्टो कार सवार नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। कार में पांच लोग बैठे थे बीच पुल पर कार जैसे ही पहुंची कार बहने लगी। तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर कार को रोका और बैठे लोगों को बाहर निकाला कार सवारों को जैसे-तैसे ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला।