Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Jan-2026

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलेगा आज फिर से बारिश और बर्फबारी हो रही है वही 2 फरवरी तक उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है उत्तराखंड मौसम केंद्र ने राज्य में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की सम्भावना बताई है मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक कई इलाकों में भारी बर्फबारी होगी मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी देहरादून रुद्रप्रयाग चमोली नैनीताल बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.मौसम केंद्र ने राज्य के अन्य जिलों में जिनमें देहरादून पौड़ी टिहरी हरिद्वार नैनीताल चंपावत अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर शामिल हैं वहां ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और ऑरेंज अलर्ट दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई इस बैठक में आठ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है। मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहे और मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी ने दी। ऋषिकेश पहुंचे डीएम सविन बंसल ने दावा किया है कि चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले ऋषिकेश की सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। लगातार अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की टीम कार्रवाई कर रही है। यदि कार्रवाई के बाद भी लोग अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं तो सख्त एक्शन भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगा। डीएम ने बताया कि चार धाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश पहुंचते हैं। यहां से ही श्रद्धालु अपना ऑफलाइन पंजीकरण भी करते हैं। इस दौरान श्रद्धालु त्रिवेणी घाट भरत मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए भी पहुंचते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को पैदल चलने में परेशानी ना हो इसके लिए अतिक्रमण पर कार्रवाई समय-समय पर की जाती रहती है। अभी भी चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। जिससे कि श्रद्धालुओं को पैदल चलने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। महाराष्ट्र के वरिष्ठ राजनेता अजित पवार के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अजित पवार के साथ उनका व्यक्तिगत परिचय रहा और कई अवसरों पर उनसे मुलाकात भी हुई। वे सरल स्वभाव के व्यक्ति थे जो आम लोगों के बीच रहकर सेवा भाव से काम करते थे। मुख्यमंत्री धामी ने उनके लंबे और समर्पित राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि महाराष्ट्र राज्य के लिए उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए उल्लेखनीय सेवाएं दीं। उनका जाना न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश की राजनीति के लिए भी एक बड़ी क्षति है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों समर्थकों व चाहने वालों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें। महाराष्ट्र के बारामती में दुखद विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की दुखद मृत्यु से पूरे देश में शोक की लहर है। उत्तराखंड से भी इसमें शोक प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कैबिनेट बैठक के दौरान अजीत पवार के लिए शोक रखा गया। वहीं उप मुख्यमंत्री की दुखद मृत्यु पर कैबिनेट व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह दुखद सूचना प्राप्त हुई और इस पर कैबिनेट शुरू होने से पहले दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। साथ ही उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की। हरिद्वार के बाद अब बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम सहित बीकेटीसी अधीनस्थ मंदिरो में गैर हिंदुओ के प्रवेश वर्जित करने का विषय इन दिनों चर्चाओ में है l आपको बता दे कि बीकेटीसी अध्यक्ष ने इस संबंध में आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित करने की घोषणा की है वही इस विषय में बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि भारत के सभी तीर्थ सहित प्रदेश के चारधाम भी सनातन से जुड़े है l महेन्द्र भट्ट ने कहा कि बीकेटीसी व मंदिर समिति ने यह विषय किस आधार पर रखा है यह जायज़ है वही गैर हिंदुओ के चारधाम में प्रवेश वर्जित करने की बात कहने की आवश्यकता भी नही थी। गंगोत्री धाम में मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहित समाज की संयुक्त बैठक में हिंदुओं की आस्था के प्रति बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में यह ऐलान किया गया कि गंगोत्री धाम परिसर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।चार धाम यात्रा के दौरान गंगाजी के गेट पर प्रत्येक यात्री की पहचान की जाएगी। तीर्थ पुरोहित समाज का कहना है कि यह निर्णय हिंदुओं की धार्मिक आस्था और परंपराओं की रक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है