Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Jan-2026

महिला से अभद्रता मामले में यूटयूबर राजा लिल्हारे सहित दो पर अपराध दर्ज गर्डर लांचिंग के लिए पहुंची मशीनें गर्रा रेलवे ओवर ब्रिज से शीघ्र शुरु होगा आवागमन रेत से भरे ट्रेक्टर की टक्कर से युवती घायल महिला से अभद्रता मामले में यूटयूबर राजा लिल्हारे सहित दो पर अपराध दर्ज खैरलांजी पुलिस ने की कार्यवाही बालाघाट. महिला से अभद्रता करने के मामले में खैरलांजी थाना पुलिस ने यूट्यूबर राजा लिल्हारे सहित दो पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को भौरगढ़ निवासी बैवंता बाई डोहरे ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि जितेंद्र उर्फ राजा लिल्हारे और दीपक डोहरे ने अश्लील गाली-गलौज कर अनाधिकृत रुप से उनके घर में प्रवेश किया। हाथ व बाल पकडकऱ जमीन में घसीटा और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जितेंद्र उर्फ राजा लिल्हारे और दीपक डोहरे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। गर्रा रोड पर वैनगंगा नदी के किनारे रेलवे क्रॉसिंग में बन रहे रेल ओहर ब्रिज में गर्डर लांचिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई है। गर्डर लांच करने के लिए मशीनें पहुंच गई है। गर्डर लांच करने के लिए इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर रुट डायवर्ट कर दिया गया है गर्रा रेलवे क्रॉसिंग में 27 जनवरी तक गर्डर लांच करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए कार्य स्थल पर गर्डर भी पहुंच चुके थे। लेकिन तय समय सीमा में भी यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है जानकारी के अनुसार करीब 700 मीटर लंबे रेलवे ओवर ब्रिज की लागत लगभग 36 करोड़ रुपए है। गर्डर लांचिंग के बाद सेतु निर्माण विभाग द्वारा 10 फरवरी तक शेष कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा और 20 से 30 मार्च तक इस ओहर ब्रिज से यातायात प्रारंभ कर दिया जाएगा। शहरीय क्षेत्र के बूढ़ी मार्ग में शिवमंदिर से कुछ दूरी पर गैस एजेन्सी के समीप रेत से भरे ट्रेक्टर की टक्कर से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती मुस्कान मरकाम उम्र करीब २० वर्ष निवासी मलाजखंड को उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामला संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायल मुस्कान बुधवार की दोपहर करीब ३.३० बजे साइकिल से जा रही थी। तभी रेत से भरे ट्रेक्टर के चालक ने साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे युवती घायल हो गई व साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस द्वारा ट्रेक्टर को पकडक़र चालक के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना की जा रही र्है। अंग्रेजी आश्रम शाला बैहर में प्रधान पाठिका स्वाति पाण्डेय द्वारा ध्वजा रोहण किया गया । तत्पश्चात कक्षा पहली से पांचवीं के नन्हे बच्चों शिक्षक/ शिक्षिकाओं पालकों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभात फेरी वापस आने के बाद नन्हे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम समापन पश्चात छात्रावास अधीक्षक मनुराम धुर्वे एवं पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष महेश कुशरे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पेन एवं कुछ राशि दी गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस लालबर्रा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार 28 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस पर सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक विवादित वीडियो पर कड़ा संज्ञान लिया गया। आरोप है कि 26 जनवरी को ग्राम बघोली गेट के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर ‘नाथूराम गोडसे अमर रहे’ के नारे लगाए। इस घटना का वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लालबर्रा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर ऐसा कृत्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर आम जनता को मिलावट-रहित गुणवत्तायुक्त एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जिले में सघन निरीक्षण एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बालाघाट वारासिवनी एवं तिरोड़ी क्षेत्रों में होटल-रेस्टोरेंटों पर छापामार कार्रवाई कर खाद्य सामग्री के 75 नमूनों की जांच की गई। अत्यधिक गंदगी पाए जाने पर दो होटलों को तत्काल बंद कराया गया। 28 जनवरी को बैहर रोड बालाघाट स्थित होटल तौकीर बिरयानी तथा सिवनी बिरयानी एंड होटल की जांच में किचन में गंभीर अस्वच्छता गंदे बर्तन बासी सामग्री गंदे फ्रिज और बिना हाइजीन के कार्यरत कर्मी पाए गए। आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में दोनों प्रतिष्ठानों का पंजीयन निलंबित कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। क्या लालबर्रा के अमोली-समनापुर मार्ग का निर्माण जनता की सुविधा के लिए हो रहा है या उनके लिए नई मुसीबत खड़ी करने के लिए? करोड़ों की लागत सालों का इंतज़ार और अंत में हाथ लगी तो सिर्फ अधूरी प्लानिंग। जिस विवाद के कारण पहले काम रुका था आरोप है कि विभाग फिर वही गलती दोहरा रहा है। इंजीनियरों की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के बीच आखिर कौन पिस रहा है? लालबर्रा के अमोली से समनापुर मार्ग की यह तस्वीर बताने के लिए काफी है कि यहाँ विकास की राह में लापरवाही के कंक्रीट बिछाए जा रहे हैं। निर्माण की कछुआ चाल से रहवासी पहले ही परेशान थे लेकिन अब तकनीकी खामियों ने उनकी चिंता की लकीरें गहरी कर दी हैं। सबसे बड़ा सवाल 600 मीटर के उस दायरे को लेकर है जहाँ जल निकासी का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं दिख रहा लेवलिंग का ध्यान नहीं रखा गया। अगर सड़क इसी तरह ऊँची बनी तो बारिश में सबका घरों में घुसना और पानी की निकासी मुमकिन नहीं होगी।