मध्य प्रदेश राज्य शिक्षक संघ द्वारा राजधानी भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया राजधानी के साथ नंबर स्टाफ स्थित सुभाष उत्कृष्टविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिलहुए ।।। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अभिनंदन समारोह रखा गया था ।। जिसमें पूरे मध्य प्रदेश से आए शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए ।।। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर्मचारी हितेषी सरकार है और कर्मचारियों के हितों में सरकार द्वारा लगातार निर्णय लिए जा रहे हैं कर्मचारी संगठनों की ओर से जो भी मांग भेजी जाती है उसे पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श किया जाता है ।