Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Jan-2026

बिलासपुर जिले के सड़क ठेकेदार बी.आर. गोयल के बिलासपुर इंदौर सहित अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। पाराघाट टोल प्लाजा स्थित कार्यालय में तीन वाहनों से पहुंची आयकर अधिकारियों की टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वहीं मौके पर मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ जारी है। छत्तीसगढ़ में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत आज कांग्रेस ने चंदखुरी से विधानसभा चौक तक पदयात्रा की शुरुआत की है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व मंत्री शिव डहरिया समेत कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। माता कौशल्या के दर्शन के बाद यात्रा की शुरुआत की गई है। पदयात्रा का समापन पुराने विधानसभा चौक पर होगा। कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस की पदयात्रा को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल तक बहुत खाया-पीया है अब चलकर वही खाया हुआ पचा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदर्शन करने दीजिए यही उनका काम है।वहीं CGMSC घोटाले में चल रही कार्रवाई को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि ईडी को पूरी तरह पूछताछ करनी चाहिए। विभाग ईडी की कार्रवाई में सहयोग कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी जनता का पैसा खाएगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। साय सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर उपमुख्यमंत्री एवं पीएचई मंत्री अरुण साव ने विभागीय उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार बनने के बाद जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाई गई है। वर्तमान में 32 लाख घरों तक नल कनेक्शन से पानी पहुंचाया जा चुका है जबकि कुल 49 लाख 97 हजार 491 घरेलू नल कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है। अरुण साव ने कहा कि आगामी वर्षों में शेष 18 लाख घरों तक पानी पहुंचाने की योजना है। साथ ही समूह जल प्रदाय योजनाओं से करीब 9 लाख घरों को लाभ देने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि टोल-फ्री नंबर को चार अंकों का किया जा रहा है शिकायत निवारण के लिए डैशबोर्ड बनाया जा रहा है और पानी की गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशालाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं नई भर्तियों की प्रक्रिया जारी है जबकि 128 सब-इंजीनियरों की भर्ती का मामला न्यायालय में लंबित है। 23 जनवरी को रायपुर में होने वाले भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। टिकट बिक्री शुरू होते ही सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में विद्यार्थियों और आम लोगों की लंबी कतारें लग गईं। सुबह से ही स्टेडियम परिसर में क्रिकेट का जुनून देखने को मिला खासकर विद्यार्थियों में टीम इंडिया को लाइव देखने का जबरदस्त उत्साह नजर आया। छात्रों ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक होने के बावजूद वे इस मैच को यादगार पल मान रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल गोल्फ के राष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी पहचान और मजबूत करने जा रहा है। प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के 2026 सीज़न की शुरुआत छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप से होगी। 3 से 6 फरवरी तक नया रायपुर स्थित फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का यह दूसरा संस्करण है। उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव और PGTI ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता की घोषणा की। टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 1.5 करोड़ रुपये रखी गई है जिसमें विजेता को 22.5 लाख रुपये मिलेंगे। प्रतियोगिता में देश-विदेश के 126 प्रोफेशनल गोल्फर हिस्सा लेंगे। चार राउंड के स्ट्रोक प्ले फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में दो राउंड के बाद टॉप-50 खिलाड़ी कट में प्रवेश करेंगे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ऐसे आयोजन खेलों के साथ-साथ पर्यटन और युवाओं के अवसरों को भी बढ़ावा देते हैं