Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Jan-2026

17 जनवरी से चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि कोलकाता और गुवाहाटी के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 17 जनवरी से शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन में इसका उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन कामाख्या और हावड़ा जंक्शन के बीच चलेगी। इसके साथ ही 6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस भी 17 और 18 जनवरी 2026 से शुरू की जाएंगी। रेल मंत्री ने बताया कि 2026 में भारतीय रेलवे में बड़े स्तर पर सुधार होंगे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का व्यापक उपयोग किया जाएगा। ममता बनर्जी को सुवेंदु अधिकारी का कानूनी नोटिस पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजते हुए 72 घंटे के भीतर अपने आरोपों के सबूत मांगे हैं। सुवेंदु ने चेतावनी दी है कि सबूत नहीं देने पर वे मानहानि का मुकदमा करेंगे। ममता बनर्जी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि कोयला तस्करी के पैसे सुवेंदु अधिकारी के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंचते हैं। इन आरोपों के बाद बंगाल की राजनीति में घमासान तेज हो गया है। मलयालम भाषा बिल पर कर्नाटक–केरल के बीच टकराव कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को पत्र लिखकर प्रस्तावित मलयालम भाषा बिल पर चिंता जताई है। इस बिल में कर्नाटक-केरल सीमा से लगे कासरगोड जैसे जिलों के कन्नड़ माध्यम स्कूलों में भी मलयालम को अनिवार्य करने का प्रावधान है। सिद्धारमैया ने चेतावनी दी है कि बिल पास होने पर कर्नाटक संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इसका विरोध करेगा। मनरेगा में बदलाव के खिलाफ 45 दिन का कांग्रेस आंदोलन मनरेगा में प्रस्तावित बदलावों के विरोध में कांग्रेस शनिवार से 45 दिन का देशव्यापी आंदोलन शुरू कर रही है। कर्नाटक तेलंगाना और पंजाब में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं जबकि तमिलनाडु केरल और पश्चिम बंगाल भी विरोध में हैं। विपक्ष का आरोप है कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना केंद्र का पूर्ण नियंत्रण और राज्यों पर वित्तीय बोझ डालना संघीय ढांचे पर हमला है। कर्नाटक सरकार ने इस मुद्दे को अदालत में चुनौती देने का ऐलान किया है। अमेरिका भारत को वेनेजुएला से तेल खरीदने की दे सकता है अनुमति ट्रम्प प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अमेरिका भारत को अपनी निगरानी में वेनेजुएला से कच्चा तेल खरीदने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है। इससे अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण रुका व्यापार दोबारा शुरू हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी अमेरिका से अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं ट्रम्प ने वेनेजुएला के तेल क्षेत्र में भारी निवेश की बात भी कही है। पाक रक्षा मंत्री का बयान: नेतन्याहू को किडनैप करने की मांग पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को किडनैप करने की मांग कर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने अमेरिका और तुर्किए से नेतन्याहू को पकड़ने की अपील करते हुए उन्हें मानवता का सबसे बड़ा अपराधी बताया। इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रिया की संभावना बढ़ गई है। ईरान के मशहद पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे का ट्रम्प का दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि ईरान के दूसरे सबसे बड़े शहर मशहद पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा कि 10 लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे और सुरक्षा बलों ने शहर छोड़ दिया। हालांकि किसी भी स्वतंत्र या भरोसेमंद स्रोत ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है।