नए साल के जश्न के बीच राजधानी रायपुर के होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में कारोबारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में मामूली बात को लेकर विवाद बढ़ गया जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चले बेल्ट से भी एक-दूसरे को पीटा गया। घटना के दौरान महिलाएं बीच-बचाव करती नजर आईं। होटल परिसर में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर आवेदन दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने यह आवेदन जांजगीर थाना पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक को सौंपा।कांग्रेस का आरोप है कि जांजगीर दौरे के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झीरम हत्याकांड का उल्लेख करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जेपी नड्डा के नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की है। नए साल का जश्न मनाकर रायपुर से धमतरी लौट रहे दो युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना अभनपुर के इंडियन ढाबा के पास हुई। मृतक की पहचान कार्तिक मरकाम के रूप में हुई है जबकि घायल युवक दिपांशु शर्मा बताया जा रहा है। दोनों आपस में दोस्त थे और बाइक से सफर कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले दोनों दोस्तों ने स्नैपशॉट के जरिए घरवालों को वापस लौटने की जानकारी दी थी।हादसे के बाद दोनों बाइक सवारों का आखिरी वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना राखी थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स के प्रचार-प्रसार के लिए मशाल गौरव यात्रा को नवा रायपुर स्थित अपने शासकीय निवास कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरुआत दो महत्वपूर्ण आयोजनों के साथ हो रही है जो राज्य के विकास निवेश और रोजगार के दृष्टिकोण से अहम साबित होंगे। उन्होंने बताया कि ये आयोजन प्रदेश की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी गति देंगे। नक्सलवाद के खात्मे को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता और मजबूत संकल्प के साथ पिछले दो वर्षों से नक्सल उन्मूलन की दिशा में लगातार प्रभावी कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से मार्च 2026 तक बस्तर सहित पूरा देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। उपमुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि नक्सल समस्या के समाधान के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में समग्र विकास को नई गति मिलेगी।