Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Dec-2025

शेयर बाजार में जोरदार वापसी लगातार चार दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार 19 दिसंबर को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़कर 85000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी में 150 अंकों की तेजी के साथ यह 25970 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में हैं। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल रिलायंस और जोमैटो के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी है और एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स ऊपर हैं जिसमें रियल्टी हेल्थकेयर और फार्मा सबसे आगे रहे। प्लेटिनम में रिकॉर्ड तेजी निवेशकों को शानदार रिटर्न सोने-चांदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच प्लेटिनम निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनकर उभरा है। ग्लोबल मार्केट में प्लेटिनम 18 साल के उच्च स्तर 1975 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। कमजोर होती करेंसी से बचाव के लिए निवेशक इसमें तेजी से निवेश कर रहे हैं। 2025 में अब तक प्लेटिनम की कीमत 121 फीसदी बढ़ चुकी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार भारत में प्लेटिनम की औसत कीमत 61513 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है जो पिछले वर्षों की तुलना में कई गुना अधिक है। चांदी ऑल टाइम हाई पर चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिला। गुरुवार 18 दिसंबर को चांदी 1479 रुपये की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई 201120 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है जिससे निवेशकों का रुझान कीमती धातुओं की ओर और बढ़ गया है। प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक लोकसभा में पेश वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय शेयर और प्रतिभूति बाजार को अधिक पारदर्शी और सशक्त बनाने के उद्देश्य से लोकसभा में *प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक-2025* पेश किया। उन्होंने इस विधेयक को विस्तृत चर्चा और जांच के लिए संसद की स्थायी समिति को भेजने का प्रस्ताव भी रखा ताकि सभी पहलुओं पर गहन विचार किया जा सके। भारती एयरटेल में शीर्ष नेतृत्व बदलाव भारती एयरटेल ने सीनियर लीडरशिप में अहम बदलाव की घोषणा की है। शाश्वत शर्मा को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त किया गया है जो 1 जनवरी से कार्यभार संभालेंगे। मौजूदा CEO गोपाल विट्टल को एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बनाया गया है। वहीं सौमेन रे को ग्रुप CFO नियुक्त किया गया है। कंपनी के मुताबिक ये नियुक्तियां नियोजित सक्सेशन प्रक्रिया का हिस्सा हैं।