Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Dec-2025

शिल्पा शेट्टी के घर IT रेड की खबरें खारिज एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में इनकम टैक्स रेड की खबरों को उनकी लीगल टीम ने सिरे से खारिज कर दिया है। शिल्पा के वकील प्रशांत पाटिल ने स्पष्ट किया कि उनके घर पर किसी तरह की इनकम टैक्स रेड नहीं हुई बल्कि अधिकारी केवल रूटीन चेकिंग के लिए आए थे। उन्होंने यह भी कहा कि इस जांच को किसी आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के केस से जोड़कर फैलाए जा रहे दावों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़ी कंपनियों पर कई शहरों में कार्रवाई चल रही है। ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ रिलीज सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा ‘अवतार’ फ्रैंचाइज की नई फिल्म *अवतार: फायर एंड ऐश* रिलीज होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज था और अब सोशल मीडिया पर फैंस अपने-अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं। विजुअल इफेक्ट्स कहानी और सिनेमैटिक एक्सपीरियंस को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। विजय थलपति की पहली बड़ी राजनीतिक रैली अभिनेता से नेता बने विजय थलपति ने तमिलनाडु के इरोड जिले में अपनी पहली बड़ी रैली की। यह रैली 18 दिसंबर 2025 को आयोजित हुई। करूर में 27 सितंबर को हुई भगदड़ जिसमें 41 लोगों की मौत हुई थी उसके बाद यह विजय की पहली बड़ी सार्वजनिक सभा मानी जा रही है। विजय ने सोशल मीडिया पर रैली की भीड़ के साथ सेल्फी वीडियो भी साझा किया है। अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में सितारों की मौजूदगी मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में 18 दिसंबर को वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। करीना कपूर अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ कार्यक्रम में पहुंचीं वहीं करण जौहर भी अपने बच्चों यश और रूही के साथ नजर आए। करण जौहर ने इस मौके का एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया जिसमें वे करीना के साथ बैठे दिखे। नेगेटिव किरदारों से अलग पहचान बना चुके अक्षय खन्ना बॉलीवुड में स्टारडम की दौड़ में जहां ज्यादातर कलाकार हीरो बनने की चाह रखते हैं वहीं अक्षय खन्ना उन चुनिंदा एक्टर्स में शामिल हैं जिन्होंने नेगेटिव किरदार निभाकर भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। शुरुआत में रोमांटिक और सीरियस हीरो के रूप में पहचाने जाने वाले अक्षय को असली पहचान तब मिली जब उन्होंने विलेन और ग्रे शेड्स वाले किरदारों में दमदार अभिनय किया।