राष्ट्रीय
भोपाल: उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश के विकास का विजन साझा किया। उन्होंने कहा कि सरकार विज़न 2047 के तहत विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है। बजट में प्रतिवर्ष 14% की वृद्धि दर्ज की गई है। विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि लिया गया ऋण वास्तव में निवेश है जिसे पूंजीगत कार्यों और बुनियादी ढांचे में लगाया जा रहा है ताकि रोजगार के अवसर बढ़ें। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 55634 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। देवड़ा ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पीएम के 25 वर्षों के रोडमैप में मध्यप्रदेश अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा।